Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

BALRAMPUR...आस्था के साथ दुर्गा प्रतिमाओं का हो विसर्जन



अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर में नौ दिन तक शारदीय नवरात्रि के दौरान पूजा पंडालों में स्थापित की गई दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन शनिवार को हर्षोल्लास संपन्न हो गया । विसर्जन शोभायात्रा में श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा। विसर्जन के दौरान सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गए थे ।


12 अक्टूबर को नगर के वीर विनय चौराहे पर केन्द्रीय दुर्गा पूजा समन्वय समिति के कार्यक्रम में नगर की सभी मूर्तियां एकत्र हुईं । मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक विकास कुमार, सदर विधायक पलटू राम, कुसुम चौहान पूर्व चैयरमैन, राज कुमार श्रीवास्तव एडवोकेट, अंजली मिश्रा, डॉ धीरेंद्र प्रताप सिंह धीरू चैयरमैन, रवीन्द्र गुप्ता कमलापुरी सहित अन्य कई लोगों ने विसर्जन शोभायात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया । शोभायात्रा में श्रद्धालु अबीर गुलाल उड़ाते हुए मां अंबे के गीतों पर थिरकते नजर आए । शोभायात्रा नगर के परंपरागत मार्गो से होती हुई राप्ती नदी के सिसई घाट पहुंची ।


इसके बाद लोगों ने मां दुर्गा की आरती के उपरांत श्रद्धा के साथ राप्ती नदी में मां दुर्गा की प्रतिमा विसर्जन किया । शोभायात्रा मार्ग पर नगर पालिका अध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप सिंह धीरू की तरफ से श्रद्धालुओं के लिए मिष्ठान व पेयजल की व्यवस्था की गई । इसी तरह पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष इशरत जमाल के पुत्र समर जावेद की तरफ से श्रद्धालुओं के लिए मिष्ठान व जलपान की व्यवस्था की गई ।


कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक विकास कुमार, सदर विधायक पलटू राम, तुलसीपुर विधायक कैलाश नाथ शुक्ला, कुसुम चौहान पूर्व चैयरमैन, राजकुमार श्रीवास्तव एडवोकेट, अंजली मिश्रा, धीरेंद्र प्रताप सिंह धीरू चैयरमैन, अजय सिंह पिंकू, विजय गुप्ता, डीएन सिंह, पाटेश्वरी प्रसाद गुप्ता पट्टे भैया, मागेंन्द्र उपाध्याय, कृष्णा गोपाल गुप्ता, सदर एसडीएम, सीओ सिटी बृजनंदन राय, सभासद प्रतिनिधि संदीप मिश्रा, सुशील गुप्ता बंटी सभासद, आनंद गुप्ता चिंटू सभासद, मनोज यादव, विनोद गिरि, मनीष तिवारी सभासद प्रतिनिधि, राजेश कुमार कश्यप सभासद, रवीन्द्र गुप्ता कमलापुरी गौ सेवक, शिवम मिश्रा सहित अन्य कई लोगों को चैयरमेन द्वारा पगड़ी बांधकर स्वागत किया गया । विसर्जन शोभायात्रा के साथ बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे