Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

BALRAMPUR...डिवाइन पब्लिक स्कूल में दुर्गा पूजा



अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय के अंग्रेजी माध्यम विद्यालय डिवाइन पब्लिक स्कूल में छात्राओं को नवरात्रि के विषय में जानकारी देने के लिए बृहस्पतिवार को स्कूल में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन किया गया।


10 अक्टूबर को डिवाइन पब्लिक स्कूल में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के तहत आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में नवदुर्गा के रूप में छात्राओं ने मां दुर्गा की वेशभूषा में तैयार होकर हाथ में त्रिशूल लेकर हिस्सा लिया । साथ ही उन छात्रों ने पारंपरिक वेशभूषा में इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया । कार्यक्रम का शुभारंभ डिवाइन पब्लिक स्कूल के प्रबंधक द्वारा की गई । उन्होंने नवदुर्गा स्वरूप में आई छात्राओं को आरती उतारी । तत्पश्चात उन्होंने माल्यार्पण किया । आशीर्वाद के साथ ही स्कूल में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया गया । इस दौरान कक्षा नर्सरी से लेकर कक्षा 8 तक के सभी छात्राओं ने इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया । माता दुर्गा के नौ रूपों का अवलोकन किया गया । डिवाइन पब्लिक स्कूल के प्रबंधक आशीष उपाध्याय ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि नवरात्र के दिन आते है और गुजर जाते हैं, लेकिन तमाम ऐसे छात्र छात्राएं होती हैं जिन्हे इसका ज्ञान नहीं होता है। नवरात्र का पर्व क्यों मनाया जाता है, इसी के तहत इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था । उन्होंने बताया कि बच्चों को नवरात्रि और माता के नवदुर्गा स्वरूपों की जानकारी देते हुए विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन कराया गया । डिवाइन पब्लिक स्कूल के प्रबंधक ने आगे जानकारी दी कि विद्यालय में अपने पढ़ाई के साथ-साथ भारतीय संस्कृति की किसी भी त्यौहार को बड़े धूमधाम से मनाया जाता है । बच्चों को इसकी विस्तृत जानकारी दी जाती है, जिससे हमारे पर्व जो लुप्त होते जा रहे हैं वह लुप्त ना होने पाएं । डिवाइन पब्लिक स्कूल में आज अर्धवार्षिक परीक्षा का आखिरी दिन था, इसलिए प्रबंधक द्वारा इस कार्यक्रम को 10:00 बजे पेपर समाप्ति के बाद रखा गया, जिससे बच्चे भारतीय संस्कृति के इस नवरात्रि पर्व के बारे में जानकारी भी हासिल कर सके और उनकी परीक्षा बंधित भी ना हो। इस अवसर पर डिवाइन पब्लिक स्कूल के हजारों बच्चों के साथ-साथ स्कूल का पूरा स्टाफ मौजूद रहा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे