Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

BALRAMPUR...संस्कृत ज्ञान परीक्षा संपन्न



अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर में शनिवार को शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वाधान में भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा 122 विद्यालयों के 112 परीक्षा केन्द्रों पर सम्पन्न हुई ।


19 अक्टूबर को पूरे प्रदेश में अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के संरक्षण में भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा सम्पन्न हुई। इसी क्रम में जनपद बलरामपुर के विभिन्न विद्यालयों व महाविद्यालयों में परीक्षा का आयोजन हुआ। भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा के जिला संयोजक गुलाब चन्द भारती के निर्देशन में यह परीक्षा पूरे जनपद के 112 परीक्षा केन्द्रों पर सम्पन्न हुई । परीक्षा में 122 विद्यालयों के 9900 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए ।


बलरामपुर से संस्कृत ज्ञान परीक्षा के लिए पंजीकृत 10800 विद्यार्थियों में 9900 विद्यार्थियों ने परीक्षा में प्रतिभाग किया। उन्होंने बताया कि पूरे जनपद में दो कन्ट्रोल रूम गायत्री शक्तिपीठ बलरामपुर व गायत्री शक्तिपीठ तुलसीपुर से पूरी से परीक्षा संचालित हुई। बलरामपुर गायत्री शक्तिपीठ से बलरामपुर नगर, उतरौला व रेहरा के विद्यालयों तथा गायत्री शक्तिपीठ तुलसीपुर से तुलसीपुर, गैसड़ी, पचपेड़वा, व शिवपुरा के विद्यालयों की परीक्षा संचालित हुई।


बलरामपुर के एम एल के पी जी कालेज बलरामपुर, सेंट जेवियर्स हाई स्कूल बलरामपुर, बलरामपुर मार्डन इण्टर कालेज बलरामपुर, सिटी माणटेसरी इण्टर कालेज बलरामपुर, सुन्दर दास राम लाल इण्टर कालेज, जवाहर नवोदय विद्यालय घुघुलपुर, केन्द्रीय विद्यालय बलरामपुर, शक्ति स्मराक संस्थान दुल्हिनपुर, उतरौला के भारतीय इण्टर कालेज उतरौला, स्कालर्स एकेडमी उतरौला, राम तीरथ चौधरी डिग्री कालेज उतरौला, रेहरा के बीपीएस इण्टर कालेज रेहरा, महाराणा प्रताप इण्टर कालेज रेहरा, तुलसीपुर के मार्डन पब्लिक स्कूल तुलसीपुर, स्टार वर्ड्स पब्लिक स्कूल, एकलव्य शिक्षा निकेतन पचपेड़वा, किसान इण्टर कालेज सिंह मुहानी गैसड़ी, लोकमान्य तिलक इंटर कॉलेज पचपेड़वा के विद्यालयों में परीक्षा सम्पन्न हुई। भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा के वरिष्ठ सदस्य दिलीप कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि यह परीक्षा कक्षा 5 से डिग्री स्तर तक ओ एम आर सीट पर होती है। इस परीक्षा का मूल उद्देश्य बच्चों में नैतिक मूल्यों का विकास व भारतीय संस्कृति के प्रति जागरूक होना है। भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा के सचिव शिव कुमार कश्यप ने बताया कि परीक्षा के आयोजन के लिए प्रत्येक विद्यालयो में दो दो पर्यवेक्षकों की टीम बनाई गयी तथा विभिन्न विद्यालयों के निरीक्षण व मार्गदर्शन के लिए 6 सचल दल बनाए गये थे । इस परीक्षा के सफल आयोजन में ट्रस्टी व्यवस्थापक सतीश चन्द्र मिश्रा, ट्रस्टी अशोक कुमार गुप्ता, शिव प्रसाद वर्मा, निरंकार देव शुक्ला, प्रदीप गुप्ता, सेवानंद गुप्ता, कृष्ण कुमार कश्यप, राम गोपाल मिश्र, जिला सह समन्वयक शिव कुमार सिंह, जिला समन्वयक सीता राम वर्मा, विनय, मंगल देव शुक्ला, गौरव, शिवम्, शिवाकांत, परिव्राजक राज करन, पूनम, रामदुलारी, अर्चना, चेतना कुंड, राधा गुप्ता, रानी व दीपमाला का विशेष योगदान रहा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे