दीपोत्सव कार्यक्रम में शामिल होने पहुंची जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी का गाजे बाजे के साथ किया गया भव्य स्वागत, सामाजिक संस्थाओं के साथ प्रशासन ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हुए टांगिया परिवार में वितरित किए विभिन्न उपहार
दीपोत्सव कार्यक्रम में सुरक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन का रहा व्यापक प्रबंध, प्रभारी निरीक्षक मनकापुर संतोष कुमार मिश्र व अतिरिक्त निरीक्षक सहित भारी संख्या में पुलिस बल रहा तैनात
पं. बी के तिवारी
गोंडा। मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी सरकार की पहल पर जिलाधिकारी गोंडा नेहा शर्मा ने जनपद के रामगढ़ वन टांगिया गांव में पहुंचकर टांगिया परिवारों के साथ दीपोत्सव मनाया। मौके पर प्रशासन सहित सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से आयोजित कार्यक्रम में जन प्रतिनिधियों सहित जनपद के आला अफसरों के साथ जिलाधिकारी ने टांगिया गांव महेशपुर में 5100 दीपों को जलाकर रंग बिरंगी सजावटों के साथ दीपोत्सव मनाया तथा स्वयंसेवी सामाजिक संगठनों के सहयोग से टांगिया परिवार के सैकड़ो लोगों को दीपावली पर मिठाई, कपड़ा, बर्तन और मोमबत्ती देकर ग्राम वासियों को सम्मानित किया। सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार बनने के बाद वन क्षेत्र में निवास करने वाले टांगिया परिवारों को लेकर कई अहम फैसले लिए गए जिससे शिक्षा, घर मकान सहित अन्य व्यवस्थाओं को बढ़ावा देने के साथ सरकार ने जनपद के आला अधिकारियों टांगिया गांवों में पहुंचकर टांगिया परिवारों के बीच दीपोत्सव मनाने की पहल की थी। जिसके तहत रविवार की देर शाम करीब 4:30 बजे जिलाधिकारी गोंडा नेहा शर्मा मुख्य विकास अधिकारी गोंडा अंकिता जैन व प्रभागीय वना अधिकारी पंकज शुक्ला सहित जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ मनकापुर,करनैलगंज, तरबगंज तथा सदर तहसील के उप जिलाधिकारी के साथ जिलाधिकारी गोंडा ने पहुंचकर भारी सजावट व सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ दीपावली पर्व की खुशियों को साझा किया। कार्यक्रम के विषय पर जानकारी देते हुए जिलाधिकारी गोंडा नेहा शर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश के पहल पर जनपद से दूर ग्रामीण अंचल में वन टांगिया परिवारों के बीच सामाजिक संस्थाओं के साथ पहुंचकर दीपोत्सव मनाया जा रहा है। यह सरकार सहित प्रशासन व सामाजिक संस्थाओं की भागीदारी से जरूर ही महत्वपूर्ण है। उन्होंने बताया कि जनपद में दो टांगिया गांवों में दीपावली को लेकर शासकीय विभागों के साथ जन भागीदारी से मनाया जा रहा है। ऐसे कार्यक्रमों से सामाजिक सरोकार बढ़ता है, वहीं दूसरी तरफ मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री की प्रेरणा से गोंडा में टांगिया परिवार को निरंतर सुविधा भी मिल रही है। जिसके तहत रोड, आदि सुविधाए ग्रामीण अंचल में वन परिवारों को उपलब्ध कराई जा रही है। मौके पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी रश्मि वर्मा डीएफओ पंकज शुक्ला सहित विकास अधिकारी, जिला कृषि अधिकारी, अतिरिक्त उप जिलाधिकारी राजीव मोहन सक्सेना,उप जिलाधिकारी मनकापुर यशवंत राव, उप जिलाधिकारी तरबगंज, नवाबगंज सीडीपीओ रमा सिंह सहित कई जन प्रतिनिधि मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ