उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में जमीनी विवाद को लेकर ताइक्वांडो खिलाड़ी की सिर काटकर हत्या कर दी गई। बताया जाता है कि तलवार के हमले से ताइक्वांडो के खिलाड़ी, इंटर के छात्र का सिर धड़ से अलग हो गया। वारदात की जानकारी से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक बुधवार के सुबह गौरा बादशाहपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत काबिरुद्दीनपुर गांव में रहने वाले रामजीत यादव के 16 वर्षीय इकलौते बेटे अनुराग यादव की तलवार से सिर हत्या कर दी। मामले की जानकारी मिलते ही गांव के लोगों में आक्रोश पनप गया, हालांकि तत्काल मौके पर पहुंचे जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया।
तड़के हुई वारदात: बताया जाता है कि 16 वर्षीय अनुराग इंटर का छात्र था। वह विद्यालय में ताइक्वांडो खिलाड़ी था। बुधवार के सुबह अनुराग नित्य क्रिया उपरांत ब्रश कर रहा था, इसी दौरान गांव का रहने वाला रमेश यादव तलवार लेकर रामजीत यादव के घर पहुंच गया।
दौड़ा कर काट लिया सिर: मृतक के घर वालों की माने तो आरोपी रमेश ने अनुराग को तलवार लेकर दौड़ा लिया, रमेश से बचने के लिए अनुराग ने दौड़ लगा दी, लेकिन रमेश ने एक ही बार में इतना जोर से प्रहार किया कि अनुराग का सिर कटकर धड़ से अलग हो गया। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया।
सड़क पर उतरे ग्रामीण: घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया, ग्रामीण घटना के विरोध में सड़क पर उतर आए। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक व जिलाधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। मौके पर आसपास के थानों की पुलिस फोर्स बुला ली गई।
कड़ी कार्रवाई का दिया आश्वासन: जिलाधिकारी दिनेश चंद्र और पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अजय पाल शर्मा ने आक्रोशित हुए ग्रामीणों को समझा बुझाकर शांत कराते हुए आरोपी के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। इसके बाद आक्रोशित लोग शांत हो गए।
हिरासत में लेकर पूछताछ: वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी युवक मौके से फरार हो गया, लेकिन आरोपी के पिता लालता यादव घर में छुपे हुए थे, पुलिस ने आरोपी के पिता को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दिया है। बताया जाता है कि आरोपी के पिता लालता यादव 1 वर्ष पूर्व उत्तर प्रदेश पुलिस से सेवानिवृत्त हुए हैं।
40 वर्षों से जमीनी विवाद: बताया जाता है कि ग्राम समाज की जमीन को लेकर बीते 40 वर्षों से विवाद चल रहा था। इसी कारण से दोनों परिवार में कड़वाहट चल रही थी, इसी वजह से आरोपी ने वारदात को अंजाम दिया है।
इकलौता औलाद था अनुराग: अपने पांच बहनों के बीच अनुराग इकलौता भाई था, अनुराग के बारे में बताया जाता है कि वह इंटर कॉलेज में फाइनल ईयर का छात्र था, चंदौली में इंडो नेपाल नेशनल ताइक्वांडो खेल में कांस्य पदक, व नोएडा के ओपन नेशनल में हिस्सा लेकर अनुराग ने सिल्वर पदक अपने नाम कर ताइक्वांडो में कुशल खिलाड़ी का स्थान बनाया था।
बोले डीएम एसपी: मामले में डीएम दिनेश चंद्र ने कहा कि घटना की मजिस्ट्रियल जांच कराई जाएगी, 40 साल से जमीन विवाद चल रहा था मामला सिविल कोर्ट में है, आरोपियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। तीन दिन के अंदर एडीएम वित्त एवं राजस्व मामले की जांच करके रिपोर्ट देंगे। वही पुलिस अधीक्षक डॉ अजय पाल शर्मा ने कहा कि मुकदमा दर्ज कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ