उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में दिनदहाड़े हुए प्रिंसिपल के हत्या के मामले में पुलिस ने सनसनी खेज खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पिता के हत्या का बदला लेने के लिए बेटे ने सुपारी किलर हायर करके प्रिंसिपल की हत्या करवा दी थी।
भदोही में प्रिंसिपल की दिनदहाड़े हुई हत्या का खुलासा pic.twitter.com/XnrzE40pwF
बता दे कि 21 अक्टूबर के सुबह भदोही जिले के सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत अमरोली गांव के रहने वाले 55 वर्षीय प्रिंसिपल योगेंद्र बहादुर सिंह कार में सवार होकर ड्राइवर के साथ विद्यालय जा रहे थे, इसी दौरान एक बाइक पर सवार होकर तो बदमाशों ने उन्हें ओवरटेक करके बसावनपुर गांव के पास गाड़ी रोक लिया था। बताया जाता है कि बदमाशों ने प्रिंसिपल को मोबाइल में कोई फोटो दिखाया था, जिसके बाद ताबड़तोड़ 5 गोली मारी थी। जिसके बाद प्रिंसिपल को तत्काल हॉस्पिटल पहुंचाया गया था, जहां उन्हें चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर सीने में तीन गोलियों के लगने से मौत की पुष्टि हुई थी।
पांच टीमों का गठन:घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद पुलिस अधीक्षक डॉ•मीनाक्षी कात्यायन ने पांच टीम का गठन कर मामले के खुलासे का निर्देश दिया था। जिसके बाद पुलिस टीम ने लगभग 70 से 80 किलोमीटर की दूरी तक के सीसीटीवी कैमरे को खंगाला। इस दौरान पुलिस के हाथ कई अहम सुराग लगे।
प्रिंसिपल पर लगे थे हत्या के आरोप:पुलिस अधीक्षक डॉक्टर मीनाक्षी कात्यायन ने बताया कि वह वर्ष 1997 विद्यालय प्रबंधन ने विद्यालय ज्वाइन करने के लिए योगेंद्र बहादुर सिंह के नाम का प्रस्ताव किया था, लेकिन आयोग ने इलाहाबाद के रहने वाले अजय बहादुर सिंह का चयन किया था। इसी रंजिश के कारण से विद्यालय ज्वाइन करने के दिन अजय बहादुर सिंह की हत्या करवा दी गई थी। मामले में प्रिंसिपल योगेंद्र बहादुर सिंह व उनके भाई अनिल सिंह के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज हुआ था। वर्ष 2002 में हत्या के मुकदमे में प्रिंसिपल अपने भाई सहित बरी हो गए थे।
पिता के हत्या का बदला: पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जब अजय बहादुर सिंह की हत्या हुई थी, उस दौरान उनका बेटा छोटा था, छः माह पहले उसे घर में विद्यालय से संबंधित कुछ दस्तावेज प्राप्त हुए, जिससे उसे लगा कि यदि उसके पिता जिंदा होते,उनकी हत्या न हुई होती तो आज वह प्रिंसिपल होते, तभी से अजय बहादुर सिंह के पुत्र सौरभ ने पिता के हत्या का बदला लेने का मन बना लिया था।
5 लाख पर हायर किया शूटर: सौरभ ने घटना को अंजाम देने के लिए उसने अपने दोस्तों से संपर्क किया, जिसके बाद दोस्तों ने सुपारी किलर हायर करवाया, पांच लाख रुपए पर हत्या करने की बात तय हो गई। जिसके बाद बदमाशों ने रेकी करके प्रिंसिपल की हत्या कर दी।
बाइक बरामद: पुलिस अधीक्षक ने बताया कि cctv फुटेज में नीले रंग की pulsar बाइक दिखी थी। घटना को अंजाम देने के बाद बाइक सवार दो लोग जौनपुर के तरफ भागे थे। उनका चेहरा cctv में कैद हो गया है। प्रतापगढ़ के शूटर थे। सीसीटीवी कैमरे के आधार पर पुलिस मुख्य शूटर कलीम तक पहुंच गई, जिसके बाद पुलिस ने घटना के मास्टर माइंड सौरभ सिंह को गिरफ्तार किया।हथियार और अन्य शूटर के गिरफ्तारी के लिए टीम लगी हुई है। उन्हें भी गिरफ्तार किया जाएगा।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ