उत्तर प्रदेश के मऊ जिले में प्रियतमा से मिलने गए प्रियतम को दूल्हे की रस्म अदा करनी पड़ी। दोनों के छुप-छुपकर मिलने की भनक घर वालों को लग गई। जिसके बाद घर वालों ने प्रियतम के घर वालों को बुलाकर प्रियतम को दूल्हा बना दिया। जिसके बाद उसकी प्रियतमा को उसके साथ बिता कर दिया।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक जिले के घोसी थाना क्षेत्र अंतर्गत रामपुर टड़वा गांव के रहने वाले लाल चंद चौहान की पुत्री पूजा चौहान और मोहम्मदाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत क़ुतुबपुर गांव के रहने वाले विष्णुकांत चौहान के लड़के मुकेश चौहान का लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा। दोनों अक्सर एक दूसरे से छुप-छुपकर मिला करते थे। लेकिन जब परिवार वालों को इनके प्रेमलाप की बात पता चली, तो उन्होंने इन पर नजर रखना शुरू कर दिया।
घर में पकड़े गए दोनों: बताया जाता है कि दोनों ने मिलने के लिए योजना बनाई थी। प्रियतमा के बताए समय के मुताबिक प्रियतम मिलने के लिए घर के अंदर पहुंच गया, लेकिन उसे इस बात का अंदाजा नहीं था कि घर वाले उस पर नजर बनाए हुए हैं। पकडे जाने के बाद मौके पर पुलिस बुलाई गई।
जुटी ग्रामीणों की भीड़: घर में युवक के पकड़े जाने की बात चंद मिनटों में गांव वालों का पहुंच गई। जिससे मौके पर दर्जनों ग्रामीण इकट्ठा हो गए। देखते ही देखते हो हल्ला होने लगा। मौके पर पहुंची बोझी चौकी पुलिस ने ग्रामीणों को समझा बुझाकर शांत करा दिया।
चौकी पहुंचे परिजन: पुलिस प्रियतम को अपने साथ चौकी ले गई। दोनों के परिजनों को पुलिस चौकी पर बुलाया गया।
जद्दोजहद के बाद दोनों के शादी का प्रस्ताव: पुलिस चौकी पर दोनों के परिजनों में लंबे समय तक काफी बातचीत हुई। पुलिस के हस्तक्षेप से दोनों के परिजनों के बीच शादी करने का प्रस्ताव रखा गया। जिस पर दोनों के परिजनों ने सहमति जता दी।
ग्रामीण बने साक्षी: प्रेम प्रसंग का मामला होने के कारण ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा रही। दोनों पक्ष के ग्रामीण मौके पर उपस्थित रहे। ग्रामीणों ने भी दोनों के शादी का समर्थन किया। शादी के मौके पर वधू के परिजन के साथ ग्रामीण भी साक्षी बने।
हनुमान मंदिर में पहनाई वरमाला: आपसी सहमत बनने के बाद खजुरही के श्री हनुमान मंदिर में प्रियतम मुकेश और प्रियतमा पूजा एक दूसरे को वरमाला पहनाकर एक दूजे के हो गए। जिसके बाद पूजा दुल्हन बनकर अपने पति के साथ चली गई।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ