उत्तर प्रदेश के सीतापुर में दीपावली के दिन दिल दहला देने वाला खूनी संघर्ष हो गया। मारपीट के उपरांत के युवक की धारदार हथियार से गला काटकर हत्या कर दी गई। मामले की जानकारी मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई। घटना के बाद गांव पुलिस छावनी में तब्दील हो गया। मामले में पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है।
सीतापुर में धारदार हथियार से युवक की हत्या pic.twitter.com/EgAn62KrrK
प्राप्त जानकारी के मुताबिक बृहस्पतिवार के शाम जब लोग दिए जलाने की तैयारी और पटाखे जलाने में व्यस्त थे, तभी देहात कोतवाली क्षेत्र में मामूली विवाद में युवक की हत्या हो गई। जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। हत्या के मामले में कहा जा रहा है कि हमलावरों ने भाई की हत्या के शक में घटना को अंजाम दिया है। हालांकि पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है।
मामले में अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी प्रकाश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि देहात कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत बिजवास पुलिस चौकी क्षेत्र के परसोईया गांव में 19 वर्षीय विजय पुत्र रामगोपाल की गांव के रहने वाले लोगों के द्वारा धारदार हथियार से हमला करके हत्या कर दी गई है। मामले की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस के साथ उच्च अधिकारियों ने मौका मुआयना किया है। मौके पर साक्ष्य संकलन के लिए फील्ड यूनिट की टीम बुलाई गई है। एएसपी ने बताया कि मृतक रामगोपाल मूल रूप से परसोईया गांव का रहने वाला है। वर्तमान में हबीरपुर गांव में रहता है, बृहस्पतिवार को किसी कार्य के कारण से अपने मूल गांव परसोईया में आया हुआ था। गांव के रहने वाले गुड्डू पासी और बबलू से इसका विवाद हो गया। मारपीट के दौरान धारदार हथियार से हमला करके युवक की हत्या कर दी गई है। शव को कब्जे में लेकर पंचायत नामा के उपरांत पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल के मर्चरी रवाना किया गया है। मामले में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। दोनों आरोपी पुलिस के हिरासत में है, उनसे पूछताछ जारी है। शीघ्र ही सभी पहलुओं पर जांच करके कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ