उत्तर प्रदेश के संभल में निकाह की खुशियां युद्ध में तब्दील हो गई। छुआरे को लेकर दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई, सूचना पर पहुंची पुलिस ने हालात पर काबू पाया। मामले में दोनों पक्षों के खिलाफ पुलिस कार्यवाही में जुटी है।
मामला संभल जिले के हयात नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत सरायतरीन कस्बे का है। हिना पैलेस बैंक्वेट हॉल में निकाह का आयोजन किया गया था। जहां निकाह कबूल होते ही मारपीट शुरू हो गई। जिससे अफरा तफरी का माहौल पैदा हो गया।
संभल में #निकाह होते ही #छुआरे #लूटने को लेकर #मारपीट, #हयातनगर इलाके के #सरायतरीन कस्बे के हिना पैलेस बैंक्वेट हॉल का मामला pic.twitter.com/2rC61vr90d
जमकर चली कुर्सियां: मारपीट शुरू होते ही लोग एक दूसरे पर लाठी डंडे लेकर हमलावर हो गए, आयोजन के लिए रखी गई कुर्सियां भी एक दूसरे के सिरों पर टूटने लगी। दर्जनों लोगों ने जमकर मारपीट की। इस दौरान परिसर में खड़ी मोटरसाइकिल भी गिर गई। मारपीट के दौरान लोग मोटरसाइकिल पर भी गिरते नजर आए।
पुलिस के मौजूदगी में भी होती रही मारपीट: मारपीट बढ़ता देखकर मौके पर पुलिस बुलाई गई, पुलिस दोनों पक्षों को तीतर बितर करने के प्रयास में जुट गई, लेकिन पुलिस इधर मोर्चा संभालती तो दूसरी तरफ लोग मारपीट पर हावी हो जाते थे। हालात पर काबू पाने के लिए पुलिस को भी मारपीट करने वाले लोगों पर लाठियां फटकानी पड़ी। कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने आपस में हो रहे मारपीट को रोकने में सफलता प्राप्त की।
छुआरे लूटने को लेकर फूटा गुस्सा: बताया जाता है कि निकाह कबूल करवाने का रस्म चल रहा था, लड़की ने जैसे ही निकाह कबूल किया, खुशी में तुरंत छुआरे बांटे जाने लगे। इस दौरान छुआरे लेने वाले लोग अचानक से इकट्ठा हो गए। जिससे छुआरा लेने की जल्दी में छुहारा लूटने जैसे हालात पैदा हो गए। जिससे छुहारे का पैकेट फट गया। इसी कारण से लड़की पक्ष के लोग नाराज हो गए। मारपीट शुरू हो गई।
वीडियो वायरल: दोनों पक्षों की हो रही मारपीट का किसी बाराती ने वीडियो बनाकर इंटरनेट पर वायरल कर दिया। जिसमें दोनों पक्षों का मारपीट और पुलिस की मौजूदगी भी दिखाई पड़ रही है।
कार्रवाई में जुटी पुलिस: मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक हयात नगर थाना प्रभारी चमन सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में है। छुआरे के पैकेट में हाथ डालने को लेकर विवाद हुआ था। किसी पक्ष के द्वारा शिकायती पत्र नहीं दिया गया है। इंटरनेट पर वायरल हो रहे वीडियो के आधार पर कार्यवाही की जा रही है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ