पं. बी के तिवारी
गोंडा।जनपद गोंडा के कोतवाली करनैलगंज अंतर्गत एक गांव के पास सरयू नदी के बगल नदी में चार दिन पूर्व गायब हुए युवक का उतराता हुआ शव मिलने से हड़कंप मच गया।बताया जाता है कि रविवार की दोपहर करीब 12:00 बजे गांव के कुछ लोग नदी के किनारे घास काटने गए थे तो नदी में शव देखकर अवाक रह गए। तथा घटना से स्थानीय लोगों सहित पुलिस को अवगत कराया।सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल करते हुए शव का पंचायत नामा करवा कर कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
मिली जानकारी अनुसार कोतवाली करनैलगंज के कचनापुर गांव के समीप रविवार को सरयू नदी के तट पर गांव के कुछ लोग घास काटने गए थे,तभी 12:00 बजे के आसपास उन्हें नदी में एक युवक का शव उतराता हुआ दिखाई पड़ा। जिसकी सूचना लोगों ने स्थानीय पुलिस सहित आसपास लोगों को दी तो हड़कंप मच गया। और काफी ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई।इकट्ठा हुए लोगों ने शव की पहचान रामू कश्यप उम्र करीब 35 वर्ष के रूप में की। वहीं सूचना पाकर मौके पर मृतक के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल रहा, और पहचान करते हुए बताया कि रामू विगत चार दिन से घर से गायब था, नशा भी करता था। लेकिन काफी तलाश की गई लेकिन रामू का कहीं पता नहीं चल रहा था।वहीं घटना के संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी राधेश्याम राय ने बताया कि सरयू नदी पर दोपहर में शव मिलने की सूचना पर स्थानीय पुलिस सहित विभाग की यूनिट टीम द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया। तथा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है अन्य जांच की जा रही है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ