उत्तर प्रदेश के गोंडा में जमीनी विवाद को लेकर जमकर चाकूबाजी हुई। चाकू चलने से एक युवक की मौत हो गई, वहीं दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल है। जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक मंगलवार को कर्नलगंज कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत खजुरिया गांव के मजरे निदानपुरवा में रास्ते के विवाद को लेकर एक युवक की चाकू से गोदकर निर्मम हत्या कर दी गई। जिस इलाके में सनसनी फैल गई, वही चाकू लगने से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करनैलगंज में भर्ती कराया गया।
गोण्डा के कर्नलगंज में चाकू मारकर युवक की हत्या pic.twitter.com/2f7HRxFuRU
बाग में किया हमला: पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक खजुरिया निदानपुरवा के रहने वाले नंदलाल अवस्थी और गांव के ही रहने वाले एक दलित परिवार से रास्ते को लेकर विवाद चला आ रहा था। मंगलवार के सुबह 9:00 बजे के आसपास 26 वर्षीय मंसाराम अवस्थी पुत्र नंदलाल अवस्थी गांव के पास स्थित बाग में गया था। इसी दौरान विपक्ष के लोगों ने उसे घेर कर हमला कर दिया।
बचाव में दौड़े चाचा को भी पीटा: भतीजे पर हमला होते देखकर बचाव के लिए मंसाराम के चाचा बबलू अवस्थी दौड़े, तब आरोपियों ने बबलू की भी पिटाई करते हुए चाकू मारकर लहूलुहान कर दिया।
परिजनों सहित मिलकर चाकू से बोला हमला: आरोप है कि विपक्षियों ने अपने घर वालों के साथ मिलकर मंसाराम और बबलू पर हमला बोलते हुए चाकू मार कर लहूलुहान कर दिया। जिससे मंसाराम की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वही बबलू गंभीर रूप से घायल हो गया।
गंभीर रेफर: मामले में परिजनों ने स्थानीय पुलिस को सूचना देते हुए दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करनैलगंज पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने मंसाराम को मृत घोषित कर दिया। वहीं 28 वर्षीय बबलू अवस्थी पुत्र पुत्तन अवस्थी की स्थिति को गंभीर देखते हुए मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया है। जहां बबलू की स्थिति गंभीर बताई जा रही है।
छः आरोपी गिरफ्तार:मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस क्षेत्राधिकारी डॉ उमेश्वर प्रताप सिंह, प्रभारी निरीक्षक श्रीधर पाठक मय पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गए। पुलिस प्रकरण के जांच पड़ताल में जुटी हुई है। पुलिस क्षेत्राधिकारी ने बताया कि घटना में संलिप्त 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ