Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

उत्तराखंड के सारिक में जीती चैलेंजिंग कुश्ती



महंगापुर के संत बाबा गुरनाम सिंह ने विजेता को ट्राफी व नगदी देकर किया सम्मानित

संत बाबा कंडल दास जी की याद में सलाना जोड़ मेला व कबड्डी कप का हुआ आयोजन

आनंद गुप्ता 

पलियाकलां-खीरी।संत बाबा कंडल दास जी की याद में सलाना जोड़ मेला व कबड्डी कप का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मंसूरी फार्म गुरुद्वारे में भोग डालने के बाद की गई। हजूरी रागी जत्था भाई हीरा सिंह महंगापुर वालों ने कीर्तन किया। उसके बाद अरदास हुई फिर संत बाबा गुरनाम सिंह जी महंगापुर वालों ने कबड्डी कप मेले का उद्घाटन किया।

आयोजित कार्यक्रम में 65 किलोग्राम में नानकपुरी टांडा की टीम ने कजरी को हराकर फाइनल मैच जीता जिसे ग्राम प्रधान गुरदीप सिंह की ओर से विजेता टीम को 21 हजार और उपविजेता टीम को 11 हजार रुपए का नगद इनाम और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। ओपन कबड्डी में मीरी पीरी नवाबगंज ए और बी के बीच फाइनल मैच खेला गया। जिसमें मीरी पीरी ए विजेता रही। ग्राम प्रधान महंगापुर गुरमीत सिंह के द्वारा 41 हजार रुपए विजेता और 25 हजार रुपए उपविजेता टीम को नगद व ट्राफी देकर सम्मानित किया गया। रस्सा कस्सी में रामपुर की टीम विजेता रही। विजेता टीम को कमेटी अध्यक्ष जसवंत सिंह संधू के द्वारा 11 हजार रुपए का नगद पुरस्कार और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। आखिर में चैलेंजिंग कुश्ती सारिक उत्तराखंड और जगरूप पट्टी अमृतसर के बीच हुई। कांटे के मुकाबले में सारिक ने यह मुकाबला जीत लिया। विजेता को संत बाबा गुरनाम सिंह जी के द्वारा 11 हजार रुपए का नगद पुरस्कार और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। कमेंट्री मिंटू बाजवा और हैप्पी विर्क ने की। इस मौके पर गुरु का लंगर पूरे दिन चलता रहा। इस दौरान साहब जीत सिंह, तीरथ सिंह, सुखपाल सिंह, रणजीत सिंह, सतवंत सिंह, बैचल फॉर्म गुरविंदर सिंह गुल्लू, सरवन सिंह, गुरविंदर सिंह संधू, गुरमन सिंह बूटा सिंह, कुलदीप सिंह आदि लोग मौजूद रहे। मेले में पहुंचे हुए पत्रकारों को संत बाबा गुरनाम सिंह जी ने स्मृति चिन्ह देखकर सम्मानित किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे