खुर्शीद खान
सुल्तानपुर।कई थानाक्षेत्रो में वन्यजीव के हमले से दहशत का माहौल है। करौदीकला में शनिवार को आठ भेड़ो की मौत के बाद आज देवराजपुर में जंगली जानवर के दिखने से हड़कंप मच गया है। ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग की टीम कॉम्बिग कर रही है। उधर कुड़वार के ऊंच गांव के पूरे हीरालाल में जंगली सियार ने एक बछिया को मार गिराया है। इसके पहले मोतिगरपुर के कई गांवो में जंगली सियार ने दर्जनों लोगों को घायल किया है।करौदीकला के मूसेपुर गांव में शुक्रवार रात बाग में बंधी भेंड़ों पर सियार ने हमला कर 8 को मौत के घाट उतार दिया था। पीड़ित दूधनाथ पाल, सभालाल पाल, हीरालाल पाल ने बताया कि बीती रात भेंड़ों को घर से लगभग 400 मीटर दूर बाग में बांधा गया था। रात में कुत्तों के भौंकने की आवाज सुनकर नींद खुली तो मौके से 8 जानवर नदारद थे। कुत्तों के भौंकने वाले स्पॉट पर जाने पर पता चला कि 8 जानवरों की सियार के हमले से बुरी तरह से मौत हो गई थी। सभी मृत भेड़ो का पोस्टमार्टम कराया गया है।इस क्रम में आज सुबह थानाक्षेत्र के देवराजपुर गांव में तालाब के किनारे जंगली जानवर चहलकदमी करते दिखाई दिया। ग्रामीणों ने जिसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया है। ग्रामीणों के मुताबिक भूरे रंग के जंगली जानवर दिखने पर वन विभाग को सूचना दी गई है। जिसके बाद टीम ने यहां पहुंचकर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है।उधर कुड़वार के ऊंचगांव के पूरे हीरालाल मे रामनरेश तिवारी उर्फ नन्हे तिवारी के यहां आज तड़के जंगली सियार के काटने से लगभग 1 साल की बछिया की मौत हो गई। रामनरेश के बेटे राम आशीष गाय को चार देने के लिए गया तो देखा कि गाय का बछड़ा मरा हुआ पड़ा था और बछड़े के पीछे वाले भाग को जंगली जानवर द्वारा नोच नोच कर खाया गया था। स्थानीय लोगों द्वारा वन विभाग को सूचित करने पर वन विभाग के रेंजर अधिकारी राजकुमार मौर्य, बन दरोगा दिवाकर पांडे, बीट इंचार्ज विजय बहादुर सिंह, मुंशी दूधनाथ यादव व अन्य वन अधिकारी पहुंचे। रेंजर राजकुमार मौर्य ने बताया सियार द्वारा नोच कर खाया गया है क्योंकि पद चिन्ह की उसी के मिले हैं सियार की पुष्टि होती है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ