पंश्याम त्रिपाठी
गोण्डा:नवाबगंज क्षेत्र में लगातार तीसरे दिन भी विद्युत विभाग आपूर्ति बहाल नहीं कर पाया जिसमें लोगों में हाहाकार मचा हुआ है। गुरुवार से शुरू हुई बारिश और तूफ़ान के चलते 33000 केवी भूमिगत लाइन में फाल्ट आ गया था। जिसके बाद से ही कस्बे सहित क्षेत्र में बिजली आपूर्ति ध्वस्त हो गई थी। तब से लेकर शनिवार की देर शाम तक विभाग विद्युत आपूर्ति बहाल नहीं कर सका है जिससे लाखों की आबादी अंधेरे है। वैसे तो स्थानीय विद्युत कर्मी लगातार फाल्ट सही करने के लिए प्रयास कर रहा है लेकिन कस्बे में लगातार अलग-अलग स्थानों पर फाल्ट सामने आ रहे हैं जबकि करीब एक वर्ष पूर्व ही 33000 लाइन को भूमिगत करने का कार्य पूरा हुआ था। ऐसे में पहली ही बरसात में लगातार फाल्ट होना अपने आप में कुछ और ही कहानी बयां कर रहा है। शनिवार शाम 5:30 बजे कस्बे में में तो बिजली आ गयी लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों की आपूर्ति राम भरोसे ही है। लोगों के घरों के इनवर्टर जवाब दे चुके हैं और पानी की टंकियां भी खाली हो चुकी है।फिलहाल स्थानीय एसडीओ और जेई के नंबर स्विच आफ हैं।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ