सुल्तानपुर:गुरुवार तड़के उत्तर प्रदेश की एसटीएफ टीम ने कुख्यात लुटेरे से मुठभेड़ किया, जिसमें गोली लगने से लुटेरा गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
क्या है पूरा मामला
बता दें कि उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले में 28 अगस्त को चौक क्षेत्र के ठठेरी बाजार में संचालित भरत जी की सोने की दुकान पर बड़ी डकैती हुई थी। मामले में आरोपियों की तलाश में पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मुठभेड़ कर तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया था। वारदात को अंजाम देने में शामिल दो बदमाश फरार चल रहे थे।जिसमे बदमाश मंगेश यादव पर एक लाख रूपये का इनाम घोषित किया गया था।
जौनपुर भागने के फिराक में बदमाश
Up stf को मुखबिर खास के जरिए जानकारी प्राप्त हुई कि इनामी बदमाश मंगेश यादव अपने एक साथी के साथ लखनऊ वाराणसी मार्ग से होते हुए जौनपुर जाने की कोशिश में लगा हुआ है। मुखबिर खास के सूचना को गंभीरता से लेते हुए एसटीएफ ने सुल्तानपुर देहात कोतवाली अंतर्गत हनुमानगंज इलाके में नाकेबंदी कर दी।
पुलिस टीम पर झोंका फायर
भागने का प्रयास कर रहे डकैतों ने खुद को पुलिस टीम के बीच घिरा पाकर एसटीएफ टीम पर फायर कर दिया। एसटीएफ ने अपना बचाव करते हुए जवाबी कार्रवाई की। एसटीएफ की गोली से डकैत मंगेश यादव घायल हो गया। इस दौरान मौका पाकर डकैत का एक साथी मौके से भाग निकला।
चिकित्सकों ने किया मृत घोषित
एसटीएफ टीम ने घायल बदमाश को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पहले हुई तीन की गिरफ्तारी
बता दे कि डकैती के बाद पुलिस टीम ने मुठभेड़ में तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया था, पुलिस मुठभेड़ में बदमाशों के पैर में गोली लग गई थी, जिन्हें इलाज के लिए राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था।
😄😄🙏
जवाब देंहटाएं