वन विभाग समेत तहसील प्रशासन लड़की की तलाश में जुटा,हाथ खाली
कमलेश
खमरिया-खीरी:ईसानगर क्षेत्र में घाघरा नदी पार पचासा गांव में चारपाई पर बैठी 12 वर्षीय लड़की को सुतिया नाले से निकला मगरमच्छ पानी मे खींच ले गया। जिसको लेकर गांव में अफ़रातफ़री मच गई। वही सूचना पाकर मौके पर पहुचा वन विभाग व तहसील प्रशासन लड़की को खोजने में जुट गया,बावजूद सभी के हांथ खाली है,जिसको लेकर परिवार में चीखपुकार मची हुई है।
ईसानगर क्षेत्र के ओझापूर्वा मजरा पचासा गांव निवासी रूपा देवी (12) पुत्री शेखर शनिवार को घर की झोपड़ी के पास चारपाई पर बैठी थी,इसी दौरान नाले से निकल कर आया मगरमच्छ उसे दबोचकर गहरे पानी मे खींच ले गया। जिसको देख पड़ोस में ही मौजूद उसके भाई ने शोर मचाया तो ग्रामीणों ने आनन फानन में वन विभाग समेत तहसील प्रशासन को सूचना दी। सूचना पाकर काफी देर बाद मौके पर पहुचे वन दरोगा नरेंद्र कुमार सिंह वन्य वनकर्मियों के साथ तहसील प्रशासन ने लड़की की खोजबीन शुरू की पर उसका कोई पता नहीं चल सका। वही वन विभाग रविवार को भी उसकी खोज करता रहा बावजूद रूपा का कोई पता नहीं चल सका। जिसको लेकर परिवार में चीखपुकार मची हुई है। इस बाबत वन दरोगा नरेंद्र सिंह ने बताया कि दो दिनों से लगातार पानी मे रूपा की खोजबीन की जा रही है पर अभी तक सफलता हांथ नहीं लगी है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ