Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

गन्ना समिति चुनाव के नामांकन के लिए प्रसाशन ने कसी कमर

 


कमलेश

खमरिया-खीरी:गुरूवार को होने वाले सहकारी गन्ना विकास समिति ऐरा के चुनाव में नामांकन के लिए प्रसाशन ने कमर कस ली है। चुनाव को सुचिता पूर्ण कराने के लिए संभावित प्रत्याशी व कर्मचारीयों को निर्वाचन के नियमों को कड़ाई से अनुपालन के निर्देश दिये गये है।

इस दौरान उपजिलाधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि गन्ना विकास समिति ऐरा के चुनाव के लिए प्रसाशन की तरफ से तैयारियां पूरी कर ली गई है। शासन द्वारा दिये गये निर्देशों को पालन न करने वालों पर कड़ी कार्यवाही की जायेगी । उन्होने बताया कि नामांकन के दौरान कोई भी कर्मचारी व प्रत्याशी मोबाइल लेकर नही आयेगा व नामांकन कराने प्रत्याशी के साथ सिर्फ प्रस्ताव ही साथ जा सकेंगे तथा प्रत्याशी व प्रस्तावक अपना आधार कार्ड साथ मे रखेंगे। इसके बाद निर्वाचन की 11 सदस्यीय टीम की जांच के बाद ही अंदर प्रवेश दिया जायेगा। चुनाव में किसी भी प्रकार की अराजकता फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जायेगी। इस दौरान तहसीलदार आदित्य विशाल ने नामांकन स्थल का जायजा लेते हुए अपने अधीस्थों को चुनाव में पूरी  पारदर्शिता बनाये रखने के निर्देश दिये। वही कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए धौरहरा सीओ पीपी सिंह की अगुवाई में खमरिया थाना प्रभारी विवेक उपाध्याय, उपनिरीक्षक सुनील बाबू अवस्थी,राजेन्द्र प्रसाद समेत अन्य पुलिस के जवान मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे