Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

सियार के हमले में आठ भेड़ों की मौत, चार घायल



खुर्शीद खान

सुलतानपुर।बंदर के पिंजरे लगाकर जंगली सियार पकड़ने की कवायद हो रही। प्रतिदिन एक किलो मांस पिंजड़े में रखा जा रहा कि इसकी महक पाकर सियार कैद हो सके। जो कुत्ते और बिल्ली का निवाला बन जा रहा है लेकिन सियार पकड़ में नहीं आ रहा। इस सब जतन के बाद सुल्तानपुर के करौदीकला ब्लॉक क्षेत्र में जहां सियार ने आठ भेड़ो को मार डाला वही मोतिगरपुर क्षेत्र में कल से आज तक पांच लोग घायल हो चुके हैंकरौदीकला ब्लॉक के मूसेपुर गांव में बीती रात बाग में बंधी भेंड़ों पर सियार ने हमला कर 8 को मौत के घाट उतार दिया। पीड़ित दूधनाथ पाल, सभालाल पाल, हीरालाल पाल ने बताया कि बीती रात भेंड़ों को घर से लगभग 400 मीटर दूर बाग में बांधा गया था। रात तकरीबन 12 बजे के आसपास कुत्तों के भौंकने की आवाज सुनकर नींद खुली तो मौके से 8 जानवर नदारद थे। कुत्तों के भौंकने वाले स्पॉट पर जाने पर पता चला कि 8 जानवरों की सियार के हमले से बुरी तरह से मौत हो गई थी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे