Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

पीएमएवाई सर्वे 2024 उन्मुखीकरण योजना की विभिन्न गांवो मे बैठक कर सचिव दी जानकारी



पंश्याम त्रिपाठी/विवेक तिवारी 

नवाबगंज (गोंडा)। क्षेत्र के नगवा काजीपुर होलापुर काजी चकशिवरहा शाहपुर हरिवंशपुर व अकबरपुर ग्राम पंचायतों मे खुली बैठक कर पीएमएवाई सर्वे 2024 उन्मुखीकरण गोष्ठी का आयोजन कर प्रधानमंत्री आवास योजना की जानकारी दी गई जिससे मकान विहीन लोगों को इस योजना का लाभ मिल सके।

मिली जानकारी अनुसार क्षेत्र के नगवा गांव मे ग्राम प्रधान सपना  सिंह की अध्यक्षता में पीएमएवाई सर्वे  2024 उन्मुखीकरण गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में आवासहीन परिवारों को केंद्र सरकार के द्वारा शुरू की गई आवास प्लस योजना के बारे में जानकारी दी गई। गोष्ठी में ग्रामीणों को संबोधित करते हुए ग्राम पंचायत सचिव पप्पू सिंह यादव ने बताया कि शासन से जारी आदेश के अनुसार इस योजना के अंतर्गत  2028-29 तक पात्रों का चयन कर उन्हें आवास बनाने के लिए सहायता राशि दी जाएगी।जिन परिवारों को अब तक इस योजना का लाभ नहीं मिला है।वह लोग पूर्व में प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत आर्थिक सर्वे एवं आवास प्लस सर्वे में मिले आवासहीन परिवारों को लाभान्वित किया जाएगा।इस दौरान आवास पात्रता के नियम में किए गए बदलाव के बारे में ग्रामीणों को जानकारी दी। इस दौरान ग्रामीणों ने पात्र आवास योजना के लाभार्थियों का प्रस्ताव भी रखा।वही होलापुर काजी गांव मे सचिव शुभम सिंह व प्रधान प्रतिनिधि जैनुल आबदीन सहित गांव के लोगों को इस योजना को बताया गया सचिव ने बताया कि सरकार की योजना है कि मकान सभी के पास हो कोई भी खुले आसमान के नीचे ना रहे वही सचिव शुभम सिंह ने बताया कि शाहपुर मे प्रधान इम्तियाज अहमद काजीपुर मे प्रधान मो जिया व अकबरपुर मे मो यास्मीन चकशिवरहा मे नवी अहमद साथ पंचायत भवन मे बैठक कर लोगों को सर्वे के बाबत जानकारी दी गई वही हरिवंशपुर गांव मे प्रधान दुर्गेश पांडेय व सचिव पप्पू सिंह यादव ने बैठक कर योजना की जानकारी दी जिसमे गांव के 85 लोगों ने अपना दर्ज कराया,वही नगवा गांव मे प्रधान प्रतिनिधि रमेश सिंह ने बताया कि करीब 200 लोगों ने अपना नाम बैठक मे दर्ज कराया है ।इन बैठको मे  पंचायत सचिव शुभम सिंह व पप्पू सिंह यादव रोजगार सेवक राजू तिवारी होलापुर काजी रोजगार सेवक शिफा अहमद पंचायत सहायक श्रीराम सिंह पंचायत सहायक प्रतिमा यादव सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे