खुर्शीद खान
सुल्तानपुर।गरीब दलित, छोटे बच्चे और पुरूष महिलाओं को अंध विश्वास में लेकर तरह-तरह का लालच और बीमारी ठीक करने की बात कहकर बुलाया जाता। फिर इसकी आड़ में धर्म परिवर्तन कराया जा रहा था। पुलिस ने ऐसा करने वाले एक रैकेट को रंगे हाथों पकड़ लिया। विस्तृत जांच के बाद धर्म परिवर्तन करने वाले गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार कर संगीन धाराओ में केस दर्ज करते हुए जेल भेजा है।सीओ लम्भुआ अब्दुस सलाम के अनुसार रविवार को सूचना मिली थी कि कोतवाली देहात के पखरौली गांव में अच्छेलाल के घर पर झाड़ फूंक के नाम पर धर्म परिवर्तन का गैर कानूनी खेल चल रहा है। जिसमें दलित वर्ग के गरीब लोगों को ईसाई मिशन से जोड़ा जा रहा है। इस सूचना पर मैं स्वयं कोतवाली देहात थाने के इंस्पेक्टर सत्येन्द्र कुमार सिंह के साथ मौके पर पहुंचा। जहां गहराई से जांच करने पर यह तथ्य सामने आया कि अच्छेलाल का धर्मान्तरण कन्हैयालाल पुत्र छोटेलाल निवासी भदैयां थाना लम्भुआ द्वारा कराया गया था।
इसके बाद से अच्छेलाल द्वारा अपने अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर क्षेत्र के साथ मिलकर गरीब दलित, छोटे बच्चे और पुरूष महिलाओं को अंध विश्वास में लेकर तरह-तरह का लालच और बीमारी ठीक करने की बात कहकर बुलाया जाता। फिर इसकी आड़ में धर्म परिवर्तन कराया जाता। इस प्रकरण में अच्छेलाल पुत्र श्यामलाल निवासी पखरौली थाना को. देहात, राजीव कुमार पुत्र राजाराम निवासी केनौरा थाना को. देहात, मुकेश पुत्र प्रमोद कुमार निवासी बैनी थाना लम्भुआ और सुभाष कुमार पुत्र स्व. मिट्ठूलाल निवासी सरायअचल थाना को. देहात को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ