पं. बी के तिवारी
गोंडा।लगातार रेल दुर्घटनाओं से सबक लेते हुए रेलवे ने नई पहल शुरू करके रेलवे सुरक्षा बल के माध्यम से रेल ट्रैक मित्र योजना प्रारंभ की है।जिससे रेलवे ट्रैक पर असामाजिक तत्वों से निपटने का खाका तैयार किया जा रहा है।इसी क्रम में लखनऊ मंडल के वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त चंद्र मोहन मिश्र ने जानकारी देते हुए बताया कि रेलवे ट्रैक के अगल-बगल छोटी-मोटी बस्तियां व गांवो से आम लोगों को रेल ट्रैक मित्र बनाया जा रहा है।विभाग की इस योजना के तहत रेल ट्रैक मित्र के सहारे रेलवे ट्रैक की सुरक्षा करने में जन्हा एक तरफ संबल प्राप्त होगा वहीं दूसरी तरफ रेल विभाग में समाज के आम लोगों की सहभगिता से अनेकों गोपनीय सूचनाऐं भी कलेक्ट होगी और इन्हीं सूचना पर सुरक्षा बल थाने अराजक तत्वों की धर पकड़ करते हुए कार्यवाही को अंजाम देंगे। योजना की पुष्टि करते हुए रेलवे सुरक्षा बल प्रभारी निरीक्षक गोंडा नरेंद्र पाल सिंह ने बताया कि इस योजना को धरातल पर गोंडा में लाया जा चुका है।और गोंडा परिक्षेत्र के रेलवे लाइन किनारे बस्ती, मोहल्ला,ग्रामीण क्षेत्र से 40 रेल ट्रैक मित्र बनाए गए हैं। जिनके मोबाइल,कांटेक्ट नंबर को साझा करते हुए वरिष्ठ उच्च अधिकारियों को सूचित किया गया है।और ट्रैकों की तथा रेल संपत्तियों की सुरक्षा में इन रेल ट्रैक मित्र की मदद से काफी सहयोग प्राप्त होगा जिसके तहत रेल दुर्घटनाओं में भी कमी आएगी।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ