खुर्शीद खान
सुल्तानपुर।लम्भुआ क्षेत्र में धर्मांतरण का मामला प्रकाश में आया है। एक दामाद ने पत्नी समेत सुसरालियो पर जबरन ईसाई धर्म अपनाने के दबाव का आरोप लगाते हुए कोतवाली लम्भुआ में केस दर्ज कराया है। उसका आरोप है कि सुसरालियो के गुरु ने धमकी देते हुए कहा है कि मैं लड़की की शादी दूसरी जगह करा दूंगा।जानकारी के अनुसार लम्भुआ के कामापुर निवासी फूलचंद्र का विवाह 22 मई 2021 को कोतवाली देहात के मिश्रपुर पुरैना में प्रीति पुत्री रामलाल के साथ हुआ था। पीड़ित फूलचंद्र ने बताया कि शादी के बाद से ही पत्नी प्रीति, उनकी मां सुशीला, पिता रामलाल व भाई राजू समेत भदैयां निवासी कन्हैया व पांच अज्ञात द्वारा ईसाई धर्म अपनाने के लिए बार-बार दबाव दिया जा रहा है। पीड़ित के अनुसार कि वह प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी भी कर रहा है। जिससे वह मानसिक रूप से परेशान हो रहा है। जिसकी तहरीर देकर पीड़ित ने स्थानीय कोतवाली में गुहार लगाई। युवक की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दिया लिया है।कोतवाली प्रभारी अखंड देव मिश्रा ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच कर रही है। पीड़ित के फूलचंद्र के अनुसार प्रीति के गुरु मुरली हैं, जिनके प्रभाव में सभी ने धर्म परिवर्तन किया है, ये आसपास के क्षेत्र में सभाएं करता है। उसने यह भी बताया कि हमारी पत्नी को भी वो सभाओ में लेकर जाता है। बीते 10 दिसम्बर 2022 को प्रीति को उसके मायके से लेकर आया गया था। फिर 23 अप्रैल 2023 को वो पार्लर पर कार्य का बोलकर गई और नहीं लौटी।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ