Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

गोंडा: प्रधानाध्यापक निलंबित, दो शिक्षकों के शिकायत पर गिरी गाज



गोंडा: जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने शिक्षिका व सहायक अध्यापक पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोपों को गंभीरता से लेते हुए प्रधानाध्यापक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। प्रधानाध्यापक पर सहायक अध्यापक को बदनाम करने के उद्देश्य से सोशल मीडिया पर पोस्ट करने का भी आरोप लगा है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक इटियाथोक शिक्षा क्षेत्र के परिषदीय विद्यालय में तैनात प्रधानाध्यापक विश्वजीत यादव पर लगे आरोपों को गंभीरता से लेते हुए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। मामले में जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है।

उच्च प्राथमिक विद्यालय की अध्यापिका ने की शिकायत

प्राप्त जानकारी के मुताबिक इटियाथोक शिक्षा क्षेत्र के एक उच्च प्राथमिक विद्यालय में तैनात सहायक अध्यापिका ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को शिकायती पत्र देकर पेमई पुरवा प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक पर आपत्तिजनक टिप्पणी का आरोप लगाया था।

सोशल मीडिया पर वायरल 

सोशल मीडिया के व्हाट्सएप ग्रुप पर प्रधानाध्यापक के द्वारा आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए पोस्ट करने का भी आरोप लगा है। आरोप है कि पोस्ट को सार्वजनिक रूप से प्रसारित करके बदनाम करने का भी प्रयास किया गया है।

गाली गलौज करने का आरोप

बीएसए को दिए गए शिकायती पत्र में महिला का आरोप था कि प्रधानाध्यापक विश्वजीत यादव उसके पति के मोबाइल पर फोन करके गाली-गलौज करते हैं।

कंपोजिट विद्यालय के सहायक अध्यापक का आरोप

इसी क्रम में शिक्षा क्षेत्र के बेंदुली कंपोजिट विद्यालय में तैनात सहायक अध्यापक सुधाकर शुक्ला ने बीएससी को शिकायती पत्र देकर पेमई पुरवा के प्रधानाध्यापक पर गंभीर आरोप लगाया है,

दोषी मिले प्रधानाध्यापक

दोनों शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए बीएसए ने त्वरित जांच कराया, जिसमें महिला शिक्षिका व सहायक अध्यापक के आरोप सही पाए गए। खंड शिक्षा अधिकारी इटियाथोक उपेंद्र तिवारी के जांच रिपोर्ट पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने प्रधानाध्यापक विश्वजीत यादव को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। प्रधानाध्यापक विश्वजीत यादव को हलधरमऊ ब्लाक संसाधन केंद्र से संबद्ध किया गया है।

दो सदस्यीय जांच टीम गठित 

प्राप्त जानकारी के मुताबिक पूरे प्रकरण में दो सदस्यीय जांच टीम का गठन कर दिया गया है। मामले में मुख्यालय के खंड शिक्षा अधिकारी रामखेलावन सिंह और कटरा बाजार के खंड शिक्षा अधिकारी सीमा पांडे विस्तृत जांच कर अपनी रिपोर्ट सौंपेगी ।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे