बिरसिंहपुर में आधा दर्जन लोग हो चुके है घायल
कमलेश
खमरिया खीरी:ईसानगर क्षेत्र में एक तरफ जहां जंगली तेंदुए की दहशत अभी थमी नहीं कि अब एक लंगूड़ी बंदर लोगों के लिए मुसीबत बनकर करीब आधा दर्जन लोगों को काटकर जख्मी कर दहशत फैला दी है। इसी क्रम में रविवार को शिवपुर गांव में दो युवको पर हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया जिसको लेकर गांव में दहशत बनी हुई है।
ईसानगर क्षेत्र में एक तरफ जहां तेंदुओं की दहशत कम होने का नाम नहीं ले रही है,वही अब एक लंगूड़ी बंदर लोगों के लिए मुसीबत बन गया है। रविवार को शिवपुर गांव में पहुचा बंदर गांव निवासी इसू पुत्र अमित अवस्थी व ज्ञानू वर्मा के पुत्र को नोचकर घायल कर दिया जिसको लेकर गांव में दहशत फैल गई। इस दौरान ग्रामीणों ने बताया कि बंदर काफी खूंखार है,बच्चों,बुजर्गो व युवाओं किसी को भी नहीं छोड़ रहा है,जिसको अकेला पा जाता है उसी पर झपट्टा मारकर नोचकर घायल कर दे रहा है। इससे पहले बिरसिंहपुर में सतीश वर्मा समेत चार लोगों को जख्मी कर चुका है। वही इस बाबत वन रक्षक उत्तम पाण्डेय ने बताया कि बंदर को लेकर जानकारी मिली है,उसे पकड़ने के लिए उपाय किए जा रहे है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ