अपनी ही सरकार में विधायक को समस्या से निजात पाने के लिए लेना पड़ रहा ट्विटर हैंडल का सहारा, लोग कर रहे तरह-तरह की टिप्पणी
पं बीके तिवारी
गोंडा। बिजली, पानी जी समस्या को लेकर जहां योगी सरकार भिन्न-भिन्न दावे करते हुए व्यवस्था को सुधारने की बात कर रही है।वही जनपद गोंडा में योगी सरकार में विधायक व पूर्व कैबिनेट मंत्री रहे रमा पति शास्त्री ने अपनी ही सरकार का पोल खोलते हुए ट्विटर हैंडल पर 48 घंटे से बिजली गुल होने की क्षेत्र की समस्या को उठाते हुए बिजली विभाग का पोल खोल दिया।लेकिन हद तो तब हो गई जब विभाग ने भाजपा विधायक मनकापुर रमापति शास्त्री के ट्विटर हैंडल पर ही उनका नाम पता और कनेक्शन संख्या तक मांग ली। जिससे लोग देखकर तरह-तरह की टिप्पणियां करने लगे। तथा विभाग व सरकार के द्वारा किए जा रहे विभिन्न दावों की जमकर ठिठोली भी लेने लगे। ऐसे में प्रश्न उठता है कि क्या विद्युत विभाग भाजपा विधायक पूर्व कैबिनेट मंत्री रमापति शास्त्री के ट्विटर हैंडल को देखा नहीं था।केवल सर्सरी नजर डालते हुए कोरम पूरा करने के लिए जवाब लिख दिया।ऐसे तमाम अनसुलझे प्रश्न विभाग द्वारा ट्विटर हैंडल पर दिए गए जवाब से उत्पन्न हो रहे हैं। वहीं इस संबंध में जब रमा पति शास्त्री से बात किया गया तो उन्होंने बताया कि क्षेत्र में बिजली की अहम समस्या थी जिसको लेकर कहा गया है,लेकिन अभी सुधार बहुत कुछ नहीं हुआ है। तथा इस संबंध में मंडलायुक्त से भी बात की गई है, सुधार करने का आश्वासन मिला है। एक प्रश्न के जवाब में उन्होंने कहा कि मैं कैबिनेट में मंत्री रह चुका हूं मेरा नाम पता उन्हें जानना चाहिए,लेकिन यह लापरवाही है,अधिकारियों से बात कर रहा हूं।
महोदय अवगत हो कि जनपद गोंडा के विधुत उपकेंद्र नवाबगंज में विगत 48 घंटे से सप्लाई बंद है जनता परेशान हैं पानी के लिए तरस रही है कृपया संज्ञान लेकर निस्तारण कराए @dmgonda2 @myogioffice @mvvnlgonda @aksharmaBharat @AKSharmaOffice @ChiefSecyUP @MVVNLHQ @KVSinghMPGonda
— Ramapati Shastri (@RPShashtri) September 28, 2024
स्क्रीनशॉट |
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ