खोज ऑफ टैलेंट संस्था के बैनर तले आयोजित हुआ कार्यक्रम
खुर्शीद खान
सुल्तानपुर।कादीपुर कस्बे में 'खोज ऑफ टैलेंट' संस्था के बैनर तले वृहद सम्मान कार्यक्रम बीती रात आयोजित हुआ। जिसमें समाज के जिस व्यक्ति की जिस क्षेत्र में प्रतिभा है, संस्कृति कार्यक्रम, विज्ञान, आयुर्वेद के क्षेत्र, कलाकार के क्षेत्र में उनको हम एक मंच देते हैं। हमारे यहां मेंहदी प्रतियोगिता हुई जिसमें 35 जिलों से महिलाओं ने प्रतिभाग किया। जिनको तीन लाख कैश देकर सम्मनित किया गया। श्रीकृष्ण बरही के अवसर से कार्यक्रम शुरू होता है।देवदूत वानर सेना के संरक्षक अजीत ने बताया कि यहां टैलेंट शो था जो विभिन्न क्षेत्रो में लोग अच्छा अच्छा काम करते हैं उनको बुलाकर प्रतियोगिता भी कराई और सम्मान भी दिया। जिसमें पत्रकार बृजेश उपाध्याय, पत्रकार धर्मेंद्र सोनी, पत्रकार शरद श्रीवास्तव, पत्रकार महेश शर्मा आदि को भी सम्मानित किया गया।इसके अलावा यहां मेकअप प्रतियोगिता, मेंहदी कम्पटीशन, डांस प्रतियोगिता ये सब कार्यक्रम सम्पन्न हुए। इस कार्यक्रम का उद्देश्य ये है कि छोटे कस्बे के लोगों को बड़ा प्लेटफार्म नहीं मिल पाता। ऐसे कार्यक्रम में जब भीड़ आती है अच्छे लोग आते हैं तो ध्यान आकर्षित होता है। इससे आगे चलकर सम्मान पाए लोगों की प्रतिभा निखर आती है।वही कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मान्यता प्राप्त पत्रकार संगठन के अध्यक्ष हेमंत तिवारी ने कहा कि जब क्षेत्रीय स्तर पर ऐसी स्पर्धाए होती हैं जिससे टैलेंट का डेवलपमेंट हो तो ये आपके लिए तरक्की का एक बहुत बड़ा उदाहरण है। उन्होंने कहा टैलेंट जो ग्रामीण स्तर पर छिपे हुए हैं उनमे पोटैनशियल है, उनमें दम खम है उनको ऐसे कार्यकर्मो से आगे आने का अवसर मिलेगा।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ