Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

चिकन शॉप में घुसा सियार,वन विभाग की टीम ने 16 घंटे बाद रेसक्यू कर हाथ से पकड़ा



खुर्शीद खान 

सुल्तानपुर।दियरा में एक चिकन शॉप में सियार घुस गया। दुकानदार ने उसे कैद कर लिया, करीब 16 घंटे बाद आज वन विभाग की टीम ने रेसक्यू करके उसे हाथों से पकड़ लिया।मोतिगरपुर थानाक्षेत्र के दियरा बाजार निवासी राम बहादुर यादव की रॉयल चिकन शॉप नाम से दियरा बाजार से मोतिगरपुर रोड पर दुकान है। बुधवार रात राम बहादुर यादव भोजन बना रहा था। उसने बताया कि जब वह अपने छोटे कमरे में तख्त पर था तभी अचानक पीछे से एक वन्यजीव कमरे में आकर उस हमला कर दिया। राम बहादुर की माने तो जैसे ही हमला किया वह तख्त से दरवाजे की तरफ कूदकर बाहर निकल आया और झटके से दरवाजा बंद कर दिया। लेकिन इस दौरान वन्यजीव के नाखून बाएं पैर के घुटनों पर लग चुके थे। जानकारी होते ही दर्जनों की संख्या में ग्रामीणों मौके पर लाठी-डंडों के साथ जमा हो गए। 

ग्राम प्रधान रवींद्र कुमार ने वन विभाग को सूचना दी। घंटों वन विभाग की टीम के न पहुंचने पर ग्रामीणों के कहने पर राम बहादुर ने कमरे में ताला बंद कर दिया। गुरुवार को वन दरोगा चंद्र प्रकाश, वन दारोगा फरीद अहमद,वन रक्षक मनोज  गुप्ता, दैनिक वाचर धर्मेंद्र सिंह, सुरेश सिंह राजकुमार, उमाशंकर की टीम मौके पर पहुंची। जिला मुख्यालय से वन्यजीव पकड़ने वाले 4 युवकों को बुलाया गया और खैरहा में लगे पिंजरे को मंगाने के बाद चारों युवकों ने रेस्क्यू करके वन्यजीव को पकड़ा और पिंजरे में बंद कर मेडिकल के लिए भेज दिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे