कमलेश
खमरिया-खीरी:ईसानगर क्षेत्र में मंगलवार को बीईओ ने निजी व सरकारी स्कूलों का ताबड़तोड़ निरीक्षण किया जिसमें बगैर मान्यता के संचालित हो रहे एक निजी स्कूल को तत्काल बन्द न करने पर कड़ी कार्रवाई की बात कही वही सरकारी विद्यालयों में बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने के लिए शिक्षकों को कड़े दिशा निर्देश दिए है।
मंगलवार को ईसानगर बीईओ अखिलानंद राय ने खमरिया, महरिया,जसवंतनगर,बसढिया व मटरिया में स्थित परिषदीय विद्यालय का संघन निरीक्षण किया। जहां बच्चों की उपस्थिति कम होने पर बीईओ ने शिक्षकों को तत्काल सुधार करने के लिए दिशा निर्देश दिए वही विद्यालय में शौचालय,बच्चों के हांथ धोने व पीने के लिए पानी की व्यवस्था दुरुस्त रखने के साथ ही साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने की बात कही। इसके अलावा खमरिया में बगैर मान्यता संचालित एक विद्यालय को तत्काल प्रभाव से बन्द कर उसमें पढ़ने वाले बच्चों को उनके नजदीकी विद्यालय में भेजने के शख़्त निर्देश दिए है। जिसको देख शिक्षकों व बगैर मान्यता के संचालित हो रहे निजी विद्यालय संचालको में अफ़रातफ़री का माहौल बना हुआ है। इस दौरान बीईओ अखिलानंद राय ने कहा कि बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ़ तत्काल कार्यवाही की जाएगी। साथ ही कहा कि बगैर मान्यता के संचालित हो रहे निजी विद्यालय संचालकों को उनका संदेश है कि वह तत्काल अपने विद्यालय बन्द कर पढ़ने वाले बच्चो को उनके नजदीकी स्कूल में भेज दे,नहीं तो उन पर कठोर कार्रवाई होना निश्चित है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ