खुर्शीद खान
सुल्तानपुर।इन्वर्टर में पानी डालते समय बड़ा हादसा हो गया। यहां एक युवक करंट की चपेट में आ गया। परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। युवक की मौत से परिवार में कोहराम मचा है, एक बेटी और एक बेटे से उसके पिता का साया छिन गया है। ये घटना लंभुआ के गोपालपुर मधैंयां गांव की है।जानकारी के अनुसार लंभुआ कोतवाली क्षेत्र के गोपालपुर मधैया गांव में राम प्रसाद विश्वकर्मा सुत राम शिरोमणि विश्वकर्मा (34 वर्ष) की मौत हुई है। बताया जा रहा है कि शुक्रवार को वो घर पर इन्वर्टर की बैटरी में पानी डाल रहे थे। अचानक वह बिजली के करंट की चपेट में आ गए। आनन फानन में परिजन उन्हें सुल्तानपुर के एक निजी अस्पताल लेकर गए। जहां पर चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इसके बाद शव को उनके पैतृक आवास पर लाया गया। जहां पर क्षेत्र के लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। सूचना के बाद मौके पर नायब तहसीलदार अभय राजपाल एवं लेखपाल कपिल देव सिंह मौके पर पहुंचे साथ ही मौके पर पहुंची लंभुआ कोतवाली की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर विधिक कार्यवाही शुरू कर दी है। घटना से क्षेत्र में मातम पसरा हुआ है। मृतक राम प्रसाद के जाने से 10 वर्ष का आयुष एवं 7 वर्ष की श्रुति के सिर से पिता का साया उठ गया है। पत्नी समेत दोनों बच्चे रो-रोकर बुरा हाल है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ