गोंडा: पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने चार निरीक्षकों और 29 उप निरीक्षकों का तबादला कर दिया है। जिसमें तीन निरीक्षकों और 17 उप निरीक्षक को पुलिस लाइन से अलग-अलग थाना में नवीन तैनाती मिली है।
बता दे कि जिले की पुलिसिंग व्यवस्था चुस्त दुरुस्त रखने के लिए महकमे में एक बार फिर बड़ा फेरबदल करते हुए एसपी ने लगभग तीन दर्जन पुलिसकर्मियों के कार्य क्षेत्र में बदलाव किया है। इस फेरबदल से लंबे समय से पुलिस लाइन में जमे पुलिसकर्मियों को नए दायित्व सौंपे गए हैं, तो वहीं लंबे समय से थाना व चौकी पर तैनात उप निरीक्षकों को दूसरे थाने में तैनात किया गया है।
चार निरीक्षकों का हुआ तबादला
पुलिस लाइन में तैनात निरीक्षक विजय कुमार पांडे को प्रभारी एसजेपीयू बनाया गया है, पुलिस लाइन में जमे शमशेर बहादुर सिंह को प्रभारी विशेष जांच प्रकोष्ठ की जिम्मेदारी सौंपी गई है। पुलिस लाइन से हेमंत कुमार को प्रभारी महिला एवं बाल सुधार संगठन की जिम्मेदारी दी गई है। अपराध शाखा में तैनात रामाशंकर राय को अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक कटरा बाजार बनाया गया है।
उप निरीक्षकों का हुआ तबादला
मनकापुर के मछली बाजार चौकी इंचार्ज अरविंद कुमार को परसपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत शाहपुर बाजार का चौकी प्रभारी बनाया गया है। थाना कोतवाली देहात में तैनात सावन कुमार सिंह को परसपुर थाना क्षेत्र के पसका का चौकी प्रभारी बनाया गया है। पवन कुमार सिंह चौकी प्रभारी पसका बाजार को थाना कटरा बाजार के लिए स्थानांतरित किया गया है। तरबगंज थाना में तैनात उपनिरीक्षक रमेश कुमार को कर्नलगंज के चचरी चौकी का प्रभारी बनाया गया है। सोम प्रताप सिंह को थाना खोड़ारे से स्थानांतरित करके कर्नलगंज के कस्बा का चौकी प्रभारी बनाया गया है। थाना परसपुर में तैनात शिवकुमार यादव को नवाबगंज थाना क्षेत्र के कोल्हमपुर पुलिस चौकी की जिम्मेदारी दी गई है। कटरा बाजार के चौकी प्रभारी हलधरमऊ अरविंद कुमार सिंह को कटरा बाजार थाना का वरिष्ठ उप निरीक्षक बनाया गया है। थाना कोतवाली नगर अंतर्गत सद्भावना पुलिस चौकी के प्रभारी बृजेश कुमार को स्थानांतरित करते हुए कटरा बाजार पुलिस के हलधर मऊ का चौकी प्रभारी बनाया गया है। थाना मोतीगंज अंतर्गत कहोबा के पुलिस चौकी प्रभारी मनीष कुमार को स्थानांतरित करके कोतवाली नगर के सद्भावना पुलिस चौकी का प्रभार दिया गया है। थाना उमरी बेगमगंज में तैनात संजीव चौहान को कटरा बाजार के माधवपुर पुलिस चौकी का प्रभारी बनाया गया है। थाना कटरा बाजार में तैनात शिवकुमार गिरी का ट्रांसफर करते हुए थाना उमरी बेगमगंज भेजा गया है। थाना धानेपुर में तैनात उप निरीक्षक जय हिंद को पुलिस लाइन भेजा गया है।
पुलिस लाइन से बाहर आए उप निरीक्षक
मनकापुर कोतवाली अंतर्गत चौकी प्रभारी मछली बाजार की जिम्मेदारी राम आशीष मौर्य को मिली है। वीरेंद्र कुमार शुक्ला को मोतीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत कहोबा चौकी का प्रभार दिया गया है। तो वहीं आनंद उपाध्याय को कोतवाली देहात, महिला उप निरीक्षक प्रियंका सिंह को महिला थाना, बलिकरन गौतम को न्यायालय सुरक्षा, भूपेंद्र कुमार मिश्रा को न्यायालय सम्मन सेल, ओम प्रकाश यादव को थाना मोतीगंज, मीनहाज सिद्दीकी को थाना मोतीगंज, शिवनाथ को थाना कोतवाली मनकापुर, संजय कुमार राय को थाना कटरा बाजार, चंद्रदीप मिश्रा को थाना खरगूपुर, छबिलाल यादव को थाना खरगूपुर, चुन्नू अहमद को थाना छपिया, वीर बहादुर यादव को थाना खोडारे, कपिल देव गिरी को थाना खोडारे, कमलेश कुमार यादव को थाना धानेपुर, चंद्रशेखर यादव को थाना खोडारे भेजा गया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ