Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

रूम में मिलने के लिए शार्ट कपड़ों में रहकर बुलाकर बनाती थी वीडियो, छः गिरफ्तार



उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में हनी ट्रैप का मामला सामने आया है। गैंगस्टर का आरोपी पूनम उर्फ प्रीति की मदद से गिरोह का संचालन कर रहा था। आरोपी ने अब तक अलग-अलग दो युवकों से 8 लाख रुपए की वसूली की थी। मामले का भंडाफोड़ करते हुए पुलिस ने महिला सहित आधा दर्जन लोगों को गिरफ्तार किया है।

दरअसल पूनम उर्फ प्रीति अलग-अलग माध्यमों से लोगों से संपर्क करके उनका विश्वास जीत लेती थी। जब प्रीति को ऐसा लगता था कि सामने वाला उसके जाल में फंस चुका है तब वह उसे मिलने के लिए रूम पर बुलाती थी। इस दौरान कम से कम कपड़ों में रहकर वह उनसे मुलाकात करती थी। इस दौरान गैंग के लोग सक्रिय होते थे, वह लोग मोबाइल से वीडियो शूट कर लेते थे। इसके बाद ब्लैकमेल का खेल शुरू हो जाता था।

किसके साथ हुआ खेल

•प्राप्त जानकारी के मुताबिक 5 जुलाई को सलेमपुर अंतर्गत रहने वाले एक व्यक्ति की सिकंदराबाद के लिए कार बुक कराई गई थी। दूसरे दिन कर चालक सिकंदराबाद इलाके के जोखाबाद औद्योगिक क्षेत्र में महिला को पहुंचा दिया। महिला ने कार चालक को मेहमान नवाजी स्वरूप पानी पिलाने के बहाने कमरे में बुला लिया। तब तक महिला शार्ट कपड़ों में हो चुकी थी। जिसके कुछ ही समय बाद गैंग के लोग कमरे में पहुंच गए। उन्होंने कार चालक का वीडियो बनाया, मारपीट करते हुए दुष्कर्म के आरोप में फंसा देने की धमकी देकर 3 लाख रुपए वसूल किया।

•इसी तरह से कोतवाली क्षेत्र के रहने वाले युवक को खुर्जा बुलाया गया, उसे कमरे में न्यूड कर दिया गया, युवक का वीडियो बनाकर फर्जी केस में जेल कराने की धमकी देकर पांच लाख रूपये की वसूली की गई।

सरगना का आपराधिक इतिहास

 पुलिस ने जांच में पाया कि हनी ट्रैप गिरोह का सरगना पचगानी के बादशाहपुर गांव के रहने वाले जितेंद्र उर्फ नीतू के खिलाफ सात मुकदमे दर्ज हैं।सोनू ठाकुर उर्फ सोहनपाल के खिलाफ चार, सोनू और आकाश के खिलाफ तीन तीन और अजीत व पूनम उर्फ प्रीति के खिलाफ दो दो मुकदमा पंजीकृत है। 

रुपए बरामद

मामले में धतूरी के रहने वाले लोगों में पुलिस ने गैंगस्टर जितेंद्र सोनू ठाकुर उर्फ सोहन पाल और अजीत फौजी को गिरफ्तार किया है। वही धरारी गांव के रहने वाले आकाश व सोनू, रानऊ गांव की रहने वाली पूनम और प्रीति को गिरफ्तार कर वसूली गई धनराशि से 349800 रुपए बरामद किया है। एक्सिस बैंक का चेक, ₹50 के स्टांप पर लिखित समझौता पत्र, पांच मोबाइल भी बरामद हुआ है।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे