कृष्ण मोहन
गोंडा:पुलिस ने ग्राम पंचायत सचिव से मारपीट करते हुए गाली गलौज देने वाले ग्राम युवक को गिरफ्तार कर न्यायालय रवाना किया है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक 24 मई को ग्राम प्रधान ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर सेक्रेटरी को गाली गलौज देते हुए मारपीट किया था। मामले में ग्राम पंचायत सचिव ने ग्राम प्रधानपति सहित कई लोगों के खिलाफ मारपीट, गाली गलौज, सरकारी काम में बाधा उत्पन्न करने का मुकदमा दर्ज कराया था। मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय रवाना किया है।
क्या है पूरा मामला
विकासखंड पण्डरी कृपाल में तैनात ग्राम पंचायत अधिकारी विजय कुमार ने 24 मई को नगर कोतवाली पुलिस को दिए गए शिकायती पत्र में आरोप लगाया था कि, देहात कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत विकासखंड क्षेत्र के सिसउर अन्दूपुर गांव के रहने वाले मल्लारी गांव के प्रधान, श्री राम वर्मा पुत्र अनिल कुमार वर्मा अपने साथियों के साथ विकास खंड कार्यालय में आकर, सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करते हुए उनके साथ गाली गलौज, करते हुए मारपीट किया है।
मुकदमा दर्ज
मामले को गंभीरता से लेते हुए नगर कोतवाली पुलिस ने आरोपी ग्राम प्रधान सहित कई लोगों के खिलाफ धारा 147,149, 332, 353, 504, 506,327 भादवि व 3(2)ट एससी एसटी एक्ट का मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दिया था।
दोषी मिले आरोपी
मामले की विवेचना करते हुए क्षेत्राधिकारी नगर ने लगाए गए आरोपों को सही पाया, इसके बाद सालपुर चौकी प्रभारी ने आरोपी श्री राम वर्मा को सिसउर अन्दूपुर गांव से गिरफ्तार कर लिया।
बोले इंस्पेक्टर
मामले में नगर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार पाठक ने बताया कि आरोपी सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करते हुए, ग्राम पंचायत सचिव से मारपीट करने के मामले में आरोपी था। देहात कोतवाली क्षेत्र का निवासी होने के कारण संबंधित थाना क्षेत्र के उप निरीक्षक राम प्रकाश चंद्र और कांस्टेबल नरेंद्र यादव ने उनके गांव से गिरफ्तार कर नगर कोतवाली पुलिस में दाखिल कर दिया। विधिक कार्रवाई करके आरोपी को न्यायालय रवाना किया गया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ