ईसानगर बाजार व खमरिया कस्बे में स्थापित की गई श्री गणेश की प्रतिमाएं
कमलेश
खमरिया-खीरी:गणेश चतुर्थी के अवसर पर क्षेत्र में अलग अलग स्थानों पर भगवान श्री गणेश जी की प्रतिमाएं स्थापित कर बड़े जोरशोर से तैयारियां शुरू कर पंडालों को सजाकर पूजा अर्चना शुरू कर दी गई है। पंडालों में स्थापित की गई गणेश प्रतिमाओं का अनावरण देर सायं करने के बाद भक्तगण भजन कीर्तन पूजा अर्चना कर कर प्रसाद ग्रहण करेंगे। पूर्व की भांति इस बार भी गणेश पंडालों में गणपति बप्पा के दर्शनों के लिए लोगों की जमकर भीड़ लगने का अनुमान लगाया जा रहा है।
क्षेत्र में पिछले करीब 10 वर्षों से गणेश चतुर्थी के अवसर पर जोर शोर से गणेश उत्सव मनाया जा रहा है। जिसमें ईसानगर कस्बे की मुख्य बाजार में श्रीगणेश युवा कमेटी ईसानगर बाजार में भगवान श्री गणेश की प्रतिमा स्थापित कर भव्य कार्यक्रम आयोजित करती आ रही है। वहीं क़स्बा खमरिया में युवा गणेश कमेटी पिछले दस वर्षों से गणेश उत्सव मना रही है। इस बार युवा गणेश कमेटी खमरिया के सदस्य सूरज प्रकाश वर्मा,राहुल गुप्ता,चंदन रस्तोगी,रजनीश भार्गव,सोनू रस्तोगी,दीपू रस्तोगी, आदि कस्बे में डॉक्टर सुभाष पाण्डेय क्लिनिक की गली में शनिवार को सुबह पंडालों को सजाकर उसमें भगवान श्री गणेश जी की प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना शुरू कर दी है। इस दौरान सूरज प्रकाश वर्मा ने बताया कि पिछले नौ वर्षों से यहाँ भगवान गणेश का उत्सव मनाया जाता है।
तीन दिनों तक भजन कीर्तन व होती है कथा
गणेश उत्सव के अवसर पर क्षेत्र में तीन दिनों तक भगवान श्री गणेश के पंडालों में भजन कीर्तन के साथ साथ उनकी कथा भी होती है। इस दौरान तीनों दिन पंडालों में भक्तों का तांता लगा रहेगा। इसके साथ साथ छोटे छोटे बच्चे गणेश जी की झांकिया व एकांकी कर लोगों को मंत्रमुग्ध कर गणपति बप्पा की पूजा अर्चना कर उनका आशीर्वाद प्राप्त करेंगे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ