Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

तरबगंज:बैनामे की जमीन पर दबंग कर रहे कब्जा पीड़िता ने लगाई डीएम से गुहार



रमेश कुमार मिश्रा 

तरबगंज गोण्डा।तरबगंज थाना क्षेत्र के गौहानी गाँव की पीड़िता ने डीएम गोण्डा को दिए शिकायतीपत्र में आरोप लगाया की दबंग लोग बैनामासुदा जमीन को जबरन कब्जा कर रहे है थाने से लेकर तहसील तक शिकायत कर चुकी हूँ लेकिन कोई कार्यवाही नही हो रही है।

बतादे की स्थानीय थानाक्षेत्र के गौहानी गाँव निवासी पीड़ित महिला सावित्री ने डीएम गोण्डा को दिए शिकायतीपत्र में आरोप लगाया की हमारी जमीन बैरागीपुरवा गाँव के बगल राजमार्ग से जुड़ी हुई है जिसको 2016में हम और हमारी देवरानी ने बैनामा करवाया था जिस पर हमारा कब्जा भी है लेकिन तरबगंज के धनौली गाँव निवासी विनय कुमार सिंह जबरदस्ती जमीन कब्जा कर रहे रोकने पर कहते है की ये जमीन हमारी है यही नही पीड़िता ने बताया की साहब विपक्षी तरबगंज में वकील है और हमारे पति राजाराम के नाम से फर्जी बैनामा करवा लिए है जिसके सहारे जमीन कब्जा कर लेना चाहते है थाना से लेकर तहसील व सीएम पोर्टल तक शिकायत कर चुकी हूँ लेकिन कोई कार्यवाही नही हो रही है।

इस प्रकरण पर उपजिलाधिकारी तरबगंज विशाल कुमार ने बताया की शिकायत की जाँच करवाई जारही है।राजस्व निरीक्षक अवधेश दूबे ने बताया की उक्त जमीन पीड़िता सावित्री की है विपक्षी नाजायज परेशान कर रहे है मुख्यमंत्री पोर्टल पर हुई शिकायत पर जाँचकर रिपोर्ट भेजदी गई है डीएम से की गई शिकायत अभी नही मिली है।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

2 टिप्पणियाँ
  1. जिला ही अधिकारी निष्पक्ष होते तो अवैध कब्जा कोई करता ही नहीं जिले के सबसे बेकार वरिष्ठ अधिकारी ही है 👃😢

    जवाब देंहटाएं
  2. महोदय किसी भी खबर को प्रकाशित करने के पहले हकीकत को जान लिया करें तो ज्यादा अच्छा रहेगा , उक्त जमीन राजाराम ने 2003 में जिलाधिकारी के परमिशन के बाद श्री विनय कुमार सिंह एडवोकेट को बैनामा की थी और बाद में खतौनी राजाराम की पत्नी सावित्री के नाम चली गई तथा अब पैसे के लिए पत्नी सावित्री ने दोबारा दूसरे एस सी/एस टी को उसी भूमि को बैनामा कर दिया है और अब ये सब नौटंकी कर रही खैर कोई नहीं करे खूब ये तो पुराना काम धंधा है इन लोगो का ,और हां जमीन हमारी है तो कब्जा तो हम कर ही लेंगे ।
    साभार- योगेंद्र प्रताप सिंह
    एडवोकेट
    लखनऊ हाई कोर्ट
    +919628006060
    +919628008080

    जवाब देंहटाएं
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे