गोंडा:बाइक से सवार होकर ड्यूटी पर जा रहे ब्लॉक कोऑर्डिनेटर को सामने से आ रहे ई रिक्शा चालक ने जोरदार ठोकर मार दिया, जिससे ब्लॉक कोऑर्डिनेटर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। गंभीर दशा में बाइक सवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनकापुर पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के उपरांत जिला मुख्यालय के लिए रेफर कर दिया।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक सोमवार के सुबह लगभग 9:30 बजे छपिया थाना क्षेत्र के मसकनवा कस्बे में बाइक सवार को सामने से आ रहे ई रिक्शा चालक ने जोरदार ठोकर मार दिया। जिससे बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया।
बताया जाता है कि छपिया थाना क्षेत्र के रामनगर अशरफाबाद गांव के रहने वाले 40 वर्षीय शितेश कुमार पांडे पुत्र श्रीधर पांडे बभनजोत ब्लॉक में कोऑर्डिनेटर के पद पर तैनात है। रोज की तरह सोमवार को जब वह अपने बाइक पर सवार होकर ड्यूटी के लिए बभनजोत ब्लॉक जा रहे थे, इसी दौरान सामने से आ रहे ई रिक्शा चालक ने मसकनवा कस्बे के एचडीएफसी बैंक के सामने जोरदार ठोकर मार दिया। मामले की जानकारी मिलते ही परिजन घटनास्थल पर पहुंच गए, निजी वाहन से घायल बाइक सवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनकापुर पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के उपरांत जिला मुख्यालय के लिए रेफर कर दिया।
बोले डॉक्टर
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनकापुर के इमरजेंसी में तैनात डॉक्टर आलोक कुमार चौधरी ने बताया कि, युवक को गंभीर चोटें आई हुई थी, अत्यधिक रक्तस्राव होने के कारण से प्राथमिक उपचार के उपरांत बेहतर इलाज के लिए जिला मुख्यालय रवाना किया गया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ