मामले को गंभीरता से लेकर जल्द ही कार्रवाई का मिला आश्वासन
कमलेश
खमरिया-खीरी:ईसानगर ब्लॉक में फैली अव्यवस्थाओं व प्राइवेट व्यक्तियों द्वारा की जा रही वसूली समेत अन्य समस्याओं को लेकर परेशान ग्राम प्रधानों द्वारा शनिवार को दिये गए ज्ञापन को गभीरता से लेते हुए ब्लॉक प्रमुख सोमवार को सीडीओ से मिलकर मामले को लिखित में देकर अवगत कराया,जिसको संज्ञान में लेकर सीडीओ ने ब्लॉक प्रमुख को जल्द ही कार्रवाई का अस्वासन दिया है।
ईसानगर ब्लॉक में फैली अव्यवस्थाओं व प्राइवेट व्यक्तियों द्वारा की जा रही वसूली समेत अन्य समस्याओं से परेशान ग्राम प्रधानों द्वारा शनिवार को भाजपा नेता व ईसानगर ब्लॉक प्रमुख आलोक कटियार (दीपू) को ज्ञापन दिया था,जिसको गंभीरता से लेते हुए वह सोमवार को सीडीओ से मुलाकात कर ग्राम प्रधानों की समस्या को लिखित में देकर त्वरित कार्रवाई करने के लिए मांग की,जिसको संज्ञान में लेकर सीडीओ ने मामले को लेकर जल्द ही जांच करवाकर कार्रवाई का ब्लॉक प्रमुख को आस्वासन दिया है। इस बाबत आलोक कटियार (दीपू) ने बताया कि ग्राम प्रधानों की समस्याओं को लेकर आज वह सीडीओ के पास गए थे,जिनको संज्ञान में लेकर सीडीओ ने जल्द ही कार्रवाई करने का अस्वासन दिया है। साथ ही कहा कि वह ग्राम प्रधानों के साथ है,आवश्यकता पड़ी तो ब्लॉक में फैली अव्यवस्थाओं की वजह से परेशान ग्राम प्रधानों की समस्याओं को दूर करने के लिए वह मुख्यमंत्री जी से भी मिलेंगे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ