एसडीएम के द्वारा जारी किए गये अलर्ट से ग्रामीण सतर्क
दर्जनों घरों में भरा पानी,चारपाई व छत पर रात गुजारने को विवश हुए ग्रामीण
प्रशासन अलर्ट मोड़ पर,हालातो पर रखे हुए है नजर
कमलेश
ईसानगर-खीरी:बनबसा बांध से छोड़ा गया चार लाख क्यूसेक से अधिक पानी ने अपना विकराल रूप दिखाना शुरू कर दिया है,जिसका असर बांध से सैकड़ों किलोमीटर दूर ईसानगर क्षेत्र के घाघरा नदी में दिखाई पड़ने लगा है। उफनाई नदी का पानी ओझापूर्वा,ठूठवा आदि गांवों में पहुचकर दर्जनो घरों में भरने लगा है। जिसको देख ग्रामीण चारपाई व छतों पर रात गुजारने को विवश हो रहे है। यही नहीं एसडीएम के द्वारा दोपहर में डेढ़ दर्जन गांवों के लिए जारी किए गये अलर्ट को संज्ञान में लेकर ग्रामीण सतर्क हो पानी की स्थिति जानने के लिए जागकर रात गुजार रहे है। वही पानी अधिक मात्रा में छोड़े जाने को लेकर घाघरा व शारदा नदी किनारे बसे गावों के लोग दहशत में है,वही तहसील प्रसाशन अलर्ट मोड़ पर रहकर गावों में पल पल की जानकारी एकत्रित कर रहा है। वही देर सायं पानी को लेकर ओझापूर्वा व ठूठवा निवासी दिनेश कुमार यादव,चंद किशोर, रामधर, शिवकुमार, आर पी यादव, नरेश, गोपाली,बंसीलाल, मचल, नंदकुमार, रामखेलावन, हरनाम, राजधार,सुंदर, मुखिया, रमेश, गंगाराम, भगवती, हीरालाल, कैलाश, मिश्रीलाल, मुन्नालाल, घनश्याम, विश्वास,विशंभर, दिनेश कुमार, महेश, कामता, राजकुमार, मायाराम, तीर्थ राम आदि ने बताया कि एसडीएम राजेश कुमार के द्वारा जैसे ही बाढ़ आने की सूचना दी गई वैसे ही हम सभी लोग सुरक्षित स्थानों की ओर रुख कर लिए थे। साथ ही बताया कि बनबसा बांध से छोड़े गए पानी का असर सायं से ही दिखाई पड़ने लगा था,इस समय बहाव तेज हो गया है। वही ठूठवा निवासी
नंदकुमार,हरि नाम, रामखेलावन, श्याम बिहारी, रमेश, रामधर, जगराम, तीरथ राम, विनोद कुमार, राजधार, सुंदर समेत करीब दर्जन भर घरों में पानी भर गया जो चारपाई या छतों पर रात गुजारने को विवश है।
पानी की स्थिति को समझने के लिए रात जागकर गुजारेंगे ग्रामीण
जिस तरह से घाघरा में पानी बढ़ रहा है उसको लेकर डरे सदमें ग्रामीण अब रात गुजार कर स्थिति का सामना करने को तैयार है,इस बाबत दिनेश यादव की माने तो गांव के अधिकांश लोग सुरक्षित स्थान पर है वही जो लोग गांव के है वह आज पूरी जागकर बढ़ रहे पानी का आंकलन कर उसका सामना करेंगे।
तहसील प्रसाशन अलर्ट मोड़ पर,घाघरा व शारदा नदी किनारे बसे गावों में नजर रख पल पल की ली जा रही जानकारी
बनबसा बांध से छोड़े गए 4 लाख क्युसेक से अधिक पानी को लेकर तहसील प्रसाशन अलर्ट मोड़ पर है। एसडीएम राजेश कुमार,तहसीलदार आदित्य विशाल की देखरेख में राजस्व निरीक्षक, लेखपाल समेत अन्य प्रशासनिक अधिकारी व कर्मचारी घाघरा व शारदा नदी किनारे बसे गावों में दोपहर में ही अलर्ट जारी कर लोगों से सावधानी बरतते हुए सुरक्षित स्थान पर रहने का संदेश दे चुके है। उसके बाबजूद भी रात में पल पल की स्थिति का जायजा लिया जा रहा है। इस दौरान अगर कही आवश्यकता पड़ी तो फौरन सरकारी मदद लोगों तक पहुच जाएगी।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ