अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर में 5 सितंबर को सेंट ज़ेविएर्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में धूम धाम से भारत के दूसरे राष्ट्रपति डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृश्णन का जनम दिवस टीचर्स डे के रूप में मनाया गया । स्कूल में सवेरे एक विशेष असेंबली, प्रेरणा सभा का आयोजन किया गया । इसमें माँ सरस्वती एवं भारत के दूसरे राष्ट्रपति डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृश्णन के चित्रों पर पुष्प अर्पित कर विशेष प्रार्थना एवं प्रेरणा सभा की शुरुआत की गई । पूर्व राष्ट्रपति डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृश्णन के जीवन, उनके व्यक्तित्व और कृतित्वा पर स्कूल के स्टूडेंट्स एवं टीचर्स ने प्रकाश डाला। विद्यालय के प्रिंसिपल मुहम्मद असीम रूमी ने डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृश्णन द्वारा अपने जन्मदिवस को टीचर्स डे के रूप में मनाने के लिए इच्छा व्यक्त करने, टीचर्स डे के उद्देश्य, इसका सन्देश, टीचर्स और स्टूडेंट्स की राष्ट्रनिर्माण एवं प्रगति में अपनी भूमिका एवं ज़िम्मेदारियों को निभाने पर पर विस्तार से चर्चा की ।
उन्होंने कहा कि डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृश्णन का जीवन सादगी भरी सफलता की एक मिसाल है, उनके कमIल के व्यक्तित्व से, सादा जीवन से, उनकी ज़ुबान से, उनके कथन से, उनके लिबास से उनकी वाणी से, उनकी शिक्षा से तथा उनकी ऊंचाइयों से एक प्रेरणा मिलती है । स्कूल के प्राइमरी विंग के छोटे छोटे बच्चों ने सुरीले अंदाज़ में गीतों के माध्यम से अपने टीचर्स के लिए अपनी भावनाओ को व्यक्त किया। इस प्रेरणा सभा का संचालन एवं संयोजन संयुक्त रूप से डी ऐन शुक्ल, सरदार गुरमीत, लाईक अंसारी श्रीमती रेखा, रिज़वाना ने किया । साज सज्जा का ज़िम्मा कंचन श्रीवास्तव, जाया मिश्रा, अमित, ओझा ने संभाला । बोर्ड ऑफ़ डायरेक्टर्स से सुजाता आनंद, सुयश आनंद एवं इशिका आनंद ने टीचर्स डे के विशेष अवसर पर स्कूल मैनजेमेंट की ओर से पूरे स्टाफ को विशेष उपहार एवं आशीर्वाद दिया । साथ ही अपने सन्देश में उन्होंने हर टीचर्स को राष्ट्रनिर्माण एवं प्रगति में अपनी सशक्त भूमिका निभाने और सुनिश्चित करने का आह्वान किया । उन्होंने कहा कि अगर बच्चे राष्ट्र के भविष्य हैं, तो टीचर्स उस भविष्य के निर्माता हैं। प्रिंसिपल मुहम्मद असीम रूमी ने टीचर्स को प्रेरित करते हुए कहा अध्यापक का जीवन एक दीपक के सामान है, जो स्वयं जल कर दूसरों को रौशनी देता है । शिक्षण एक पुनीत कार्य है और हमने इसको चुना है । अब हमको निस्वार्थ भाव से इस कार्य को करते रहना है। एक मिसाल बनने की कोशिश करनी चाहिए। कार्यक्रम संयोजक मंडल राजेश जायसवाल, आर पी सिंह, अनुशासन अधिकारी विजय वर्मा, डी के दुबे, इंद्रजीत, आकाश, अखिलेश तिवारी, अमन जैस्वाल, शिवम्, अभिषेक, अनुपमा, आकांछा चौधरी, संगीता सरकार, ख़ुशी, रश्मि तिवारी, सोनम सिंह, अनीता सिंह, मेनका दुबे, रीता सहा, पाम्पा बाग, बिजॉय, समानता, राजू, आकांशा मिश्रा, अंशुल पाल, संजय तोमर, आशीष श्रीवास्तव व शरद श्रीवास्तव ने कार्यक्रम को सफल बनाया । स्कूल के क्लास 12 के छात्र छात्राओं ने दोपहर में एक विशेष पार्टी का आयोजन किया और सभी टीचर्स को गिफ्ट्स भी दिए । टीचर्स ने भी उन्हें दिलखोल के आशीर्वाद दिया और उनके मंगल भविष्य की कामना की ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ