अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर में 22 सितम्बर को शहर के अग्रेंजी माध्यम विद्यालय पॉयनियर पब्लिक स्कूल एण्ड कॉलेज में केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के 13 सितंबर 2024 के आदेश अनुपालन में ‘स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता‘ के विषय पर प्रबन्ध निदेशक डॉ0 एम0पी0 तिवारी के नेतृत्व में शपथ ग्रहण समारोह तथा पौधारोपण के कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
विद्यायल के प्रबन्ध निदेशक ने प्रार्थना स्थल पर ‘स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता‘ के विषय पर अध्यापक अध्यापिकाओं तथा छात्र-छात्राओं को बताया कि हमें अपने घर के चारों तरफ, घर एवं उसके चारो तरफ, विद्यालय के सभी कक्षों तथा प्रांगण को सदैव साफ-सुथरा रखना चाहिए ताकि हम सभी स्वस्थ रूप से जीवन यापन कर सकें । साथ ही हम सबको किसी भी बीमारी का सामना न करना पडें, जब हम स्वस्थ होगें तो पूरा शहर एवं देश स्वस्थ रहेगा। स्वच्छता का अर्थ है सफाई से रहने की आदत। सफाई से रहने से जहां शरीर स्वस्थ रहता है, वहीं स्वच्छता तन और मन दोनों की खुशी के लिए आवश्यक है। उन्होंने शपथ ग्रहण कराते हुए कहा कि यदि हम अपने विद्यालय परिवार और समाज में स्वच्छता का पालन करेंगे तो हमारे आस-पास का वातावरण भी स्वच्छ एवं सुंदर रहेगा। मैं स्वच्छता और संस्कार का पालन करके अपने देश और समाज को उन्नति और समृद्धि बनाने में योगदान करूगां । प्रबन्ध निदेशक की संरक्षता में समस्त अध्यापक अध्यापिकायें तथा छात्र-छात्राओं द्वारा विद्यालय प्रांगण में वृक्षारोपण कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। वृक्षारोपण कार्यक्रम में कक्षा-1 से 5 तक के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया । वैश्णवी, अगम, अयान, आतिफ, प्रखर, अर्पण, प्रेणा, सुशांत, रश्मि, अयांस, सिद्धी, कुदेशिया, हर्शित, प्रज्ञा, सैलेष, राज, जिया, अयान, हिबा, रूद्राक्ष, आदित्य, आकृति, अनन्या, अविका, आलिया, मानवी, मेधावी, नूर, सिवांश, अहम, अस्तित्व, मरियम, लवली, तनय एवं इकरा आदि बच्चों ने बढ़-चढ़ कर प्रतिभाग करते हुए पौधारोपण किया। अन्त में प्रबन्ध निदेशक ने इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले समस्त छात्र-छात्राओं का सफाई रखने के प्रति उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर विद्यालय, उप प्रधानाचार्या प्रधानाचार्य शिखा पाण्डेय, राघवेन्द्र त्रिपाठी सहित समस्त अध्यापक अध्यापिकाएं एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ