अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय के अंग्रेजी माध्यम विद्यालय पायनियर पब्लिक स्कूल और कॉलेज में गुरुवार को स्वभाव स्वच्छता संस्कार स्वच्छता विषय पर शपथ दिलाई गई ।
26 सितम्बर को शहर के अग्रेजी माध्यम विद्यालय पॉयनियर पब्लिक स्कूल एण्ड कॉलेज में केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा दिए गए आदेश के अनुपालन में "स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता" के विषय पर प्रबन्ध निदेशक डॉ एमपी तिवारी के नेतृत्व में शपथ ग्रहण समारोह तथा स्वच्छता अभियान के अंतर्गत साफ सफाई कार्यकम एवं मानव श्रृंखला कार्यक्रम का आयोजन किया गया । सर्वप्रथम विद्यालय के प्रबंध निर्देशक डॉ० एम० पी० तिवारी ने मुख्य अतिथि डॉ० राजीव रंजन, विभागाध्यक्ष वनस्पिति विज्ञान एम० एल० के० (पी० जी०) कॉलेज एवं नोडल अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना, श्रावस्ती बलरामपुर का बैच लगाकर एवं पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। कार्यक्रम के अतंर्गत सर्वप्रथम विद्यालय के प्रार्थना स्थल पर "स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता" मुख्य अतिथि डॉ० राजीव रंजन ने विद्यालय के छात्र छात्राओं तथा अध्यापक एवं अध्यापिकाओं को शपथ ग्रहण कराते हुए कहा कि मैं अपने विद्यालय परिवार एवं समाज में स्वच्छता का पालन करेंगे तो हमारे आस पास का वातावरण भी स्वच्छ एवं सुंदर रहेगा । मैं स्वच्छता और संस्कार का पालन करके अपने देश और समाज को उन्नति और समृद्धि बानाने में योगदान करूँगा। इसी कम में विद्यालय के प्रबंध निर्देशक एवं मुख्य अतिथि की संरक्षरता में समस्त छात्र छात्राओं तथा अध्यापक एवं अध्यापिकाओं सहित विद्यालय के प्रागंण से निकट गाँव कालीथान तथा बंजारनडीह तक साफ सफाई हेतु स्वच्छता को जब अपनायेंगे, सपनों का भारत पायेंगे, साफ सफाई भारत को स्वच्छ बनाओ, गाँधी जी का एक ही नारा स्वच्छ हो हिंदुस्तान हमारा का नारा लगाते हुए एक रैली निकाली गई । रैली विद्यालय से होते हुए निकट गाँव तक गई। तत्पश्चात विद्यालय से राष्ट्रीय राज्य मार्ग पर छात्र छात्राओं द्वारा निकट गाँव बंजारनडीह तक एक मानव श्रृखला बनाया गया जो ग्रामवासियों एवं मुख्य मार्ग पर आने जाने वाले लोगों एवं युवाओं को स्वच्छता अभियान तथा पौधा रोपण के बारे में जागरूक करने का उद्देश्य है। मुख्य अतिथि ने इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले समस्त छात्र छात्राओं एवं विद्यालय के कमचारियों को साफ सफाई तथा मानव श्रृखला के प्रति उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर विद्यालय के उपप्रधानाचार्या, प्रधानाचार्य शिखा पाण्डेय, आशुतोष मिश्रा, अशोक चौहान एवं समस्त अध्यापक अध्यापिकाएँ, छात्र छात्राएँ एवं कर्मचारी उपस्थिति रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ