अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर के इंडोनेपाल सीमावर्ती क्षेत्र में तैनात सशस्त्र सीमा बल 09 वीं वाहिनी मुख्यालय में 02 अक्टूबर को स्वच्छ भारत दिवस प्रस्तावना के उपलक्ष में स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
14 सितंबर को 09 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल मुख्यालय में स्वक्षता ही सेवा कार्यक्रम का आयोजन किया गया । उप कमांडेंट आर० के० तेज कुमार द्वारा सभी जवानों के साथ शपथ ग्रहण के माध्यम से स्वच्छता दिवस प्रस्तावना का शुभारंभ किया गया । उन्होंने स्वच्छता के महत्व के बारे में बताया । उन्होंने कहा कि साफ-सफाई हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण पहलू है। यह हमारे जीवन की प्राथमिकता भी है। स्वच्छता जरूरी है क्योंकि साफ-सफाई से हम जीवन में आने वाली कई परेशानियों से मुक्ति पा सकते हैं। 'स्वच्छता ही सेवा है। हमारे देश के लिए, हमारे जीवन में स्वच्छता की बहुत जरूरत है। गंदगी हमारे आसपास के वातावरण और जीवन को प्रभावित करती है। हमें व्यक्तिगत व आसपास में भी सफाई अवश्य रखनी चाहिए और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करना चाहिए। यदि कोई व्यक्ति स्वच्छ नहीं है तो वह स्वस्थ नहीं रह सकता है। बेहतर साफ-सफाई से ही भारत के गांवों को आदर्श बनाया जा सकता है । अपने अंदर की स्वच्छता पहली चीज है जिसे पढ़ाया जाना चाहिए। बाकी बातें इसके बाद होनी चाहिए। हर किसी एक को अपना कूड़ा खुद साफ करना चाहिए। स्वच्छता को अपने आचरण में इस तरह अपना लो कि वह आपकी आदत बन जाए। वाहिनी में उपस्थित सभी कार्मिकों द्वारा स्वच्छता बैनर के साथ सफाई कार्यक्रम के माध्यम से स्वच्छता के प्रति जागरूकता का संदेश दिया गया ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ