अखिलेश्वर तिवारी
जनपद जिला मुख्यालय के एम एल के पी जी कॉलेज में पाठ्य सहगामी क्रियाओं के अंतर्गत मंगलवार को चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में गरिमा सिंह व हर्षिता श्रीवास्तव ने बाजी मारी।
जानकारी के अनुसार 24 सितंबर को महाविद्यालय प्राचार्य प्रो0 जे पी पाण्डेय की अध्यक्षता तथा प्रो0 रेखा विश्वकर्मा के संयोजकत्व में चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता दो वर्गों में आयोजित की गई। विजयी प्रतिभागियों को बधाई देते हुए प्राचार्य प्रो0 पाण्डेय ने कहा कि चित्रकला प्रतियोगिता युवा दिमाग के लिए अपने कलात्मक कौशल को विकसित करने, अपनी रचनात्मकता को व्यक्त करने और मूल्यवान अनुभव और मान्यता प्राप्त करने का एक शानदार तरीका है। ये प्रतियोगिताएं बच्चों को अपनी प्रतिभा दिखाने, दूसरों से सीखने और अपनी कलात्मक क्षमता का पता लगाने के लिए एक मंच प्रदान करती हैं।प्रतियोगिता की निर्णायक प्रो0 वीणा सिंह, डॉ आकांक्षा त्रिपाठी व डॉ अनुज कुमार सिंह ने रंग भरो वर्ग में बीए 5वें सेमेस्टर की गरिमा सिंह पहले स्थान के लिए चुना जबकि द्वितीय व तृतीय स्थान के लिए किसी भी प्रतिभागी को उपयुक्त नहीं पाया गया। वहीं स्केचिंग वर्ग में बीए 5वें सेमेस्टर की हर्षिता श्रीवास्तव को प्रथम,बीए 5वें सेमेस्टर की ही रोशनी नंदी को द्वितीय तथा बीए तृतीय सेमेस्टर की तृप्ति पाठक को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। इस अवसर पर सांस्कृतिक निदेशक डॉ अनामिका सिंह, डॉ विनीत कुमार, डॉ अल्पना परमार, सीमा पाण्डेय, प्रतीची सिंह व मणिका मिश्रा मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ