Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

BALRAMPUR...तेंदुए के आतंक से दहसत में ग्रामीण



अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर में सोहेलवा वन्य जीव प्रभाग तुलसीपुर रेंज के ग्राम हलौरा में एक सप्ताह से तेंदुए का आतंक जारी है। दो तेंदुओं को गांव के इर्द-गिर्द प्रतिदिन देखा जा रहा है।


ग्राम हलौरा के प्रधान इंद्रजीत साहू ने 9 सितंबर को बताया कि सुबह 6 बजे गांव के बाहर बने स्वास्थ्य उपकेंद्र व पानी के टंकी का निरीक्षण करने जा रहे थे तभी दो तेंदुए एक दूसरे के आगे पीछे दौड़ते हुए उनके बगल से गुजरे। वह डरकर अपने घर की ओर भागे। तबस्सुम, उर्मिला, जानकी, कोयला, ग्राम प्रधान इंद्रजीत साहू, सलमान, हमीद, रफीक, अहद, अशोक, बाबूलाल, चिनकान ने गांव में पिजड़ा लगवाने की मांग करते हुए कहा कि यदि गांव में पिंजड़ा नहीं लगा तो एसडीएम को शिकायती पत्र देंगे। रात्रि में बिजली कटौती का फायदा उठाकर तेंदुआ हमारे घर के अंदर भी घुस जाता है कुछ नहीं मिलने पर वापस निकलता है। हम सभी अपने जानवरों को घर के अंदर दरवाजा बंद करके बांध रहे हैं। उप प्रभागीय वनाधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि पिजड़ा लगवाने के लिए उच्च अधिकारियों को पत्र लिखा गया है ।अनुमति मिलते ही पिंजरा लगवा दिया जाएगा। वनकर्मियों द्वारा गांव में गस्त करवाई जा रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे