अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय के बलरामपुर चीनी मिल की मुख्य इकाई में देवशिल्पी भगवान विश्वकर्मा के पूजन अर्चन उपरांत विशाल भंडारे का आयोजन किया गया । भंडारे का शभारंभ मिल के मुख्य प्रधान प्रबंधक के के बाजपेई द्वारा किया गया ।
17 सितम्बर को बलरामपुर चीनी मिल्स लि० में देव शिल्पी भगवान विश्वकर्मा पूजा का आयोजन धूमधाम से किया गया। ज्ञातव्य है कि भगवान विश्वकर्मा को सृष्टि का रचियता माना जाता है और सभी कल कारखानों के निर्माता भी भगवान विश्वकर्मा ही होते हैं। आज के दिन कल-कारखानों में कार्य करने वाले लोग अपने-अपने औजारों तथा संयंत्रों की पूजा-पाठ करते हैं। विश्वकर्मा जयंती अवसर पर बलरामपुर चीनी मिल्स लि० में भी हवन, पूजन एवं भण्डारे का आयोजन किया गया । चीनी मिल के मुख्य प्रधान प्रबंधक के. के. बाजपेई ने सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को विश्वकर्मा-जयन्ती की बधाई दी एवं वर्ष पर्यन्त सर्वश्रेष्ठ कार्य करने वाले 07 श्रमिकों महेन्द्र नाथ तिवारी पैन इन्चार्ज, विजय कुमार फिल्टर ऑप्रेटर कम हेल्पर, राजेश्वर फिटर-द्वितीय खलासी, राम सागर फिटर द्वितीय हेल्पर, राजीब घोष ब्वॉयलर अटेण्डेण्ट-प्रथम श्रेणी, हरिओम प्रकाश यादव टरबाइन ऑप्रेटर तथा अमित कुमार अवस्थी-सीनियर टर्नर को विशेष वेतन वृद्धि का इनाम देकर सम्मानित किया। उन्होंने सभी अधिकारियों व कर्मचारियों से कार्य के दौरान सुरक्षा नियमों का पालन करने की भी अपील की। उन्होंने कहा कि हमें कार्य के साथ अपनी तथा अपने साथियों की सुरक्षा का भी ध्यान रखना चाहिये । कार्यक्रम के दौरान विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया, जिसमें सभी अधिकारियों व कर्मचारियों ने प्रसाद ग्रहण किया । इस अवसर पर प्रधान प्रबंधक (गन्ना) श्याम सिंह, अपर प्रधान प्रबंधक (वाणिज्य) बी.एन. ठाकुर, उप-प्रधान प्रबंधक (प्रॉसेस) उदय वीर सिंह, उप-प्रधान प्रबंधक (आई.टी.) डी.एस. चौहान, सहायक प्रधान प्रबंधक (मिल्स) श्रीनिवास सिंह, प्रबंधक (मानव संसाधन) मुकेश कुमार शुक्ला, उप-प्रबंधक (कार्मिक एवं प्रशासन) राजेश कुमार सिंह, श्रम-कल्याण अधिकारी एस.पी. सिंह, उद्यान अधिकारी धर्मवीर सिंह व सहायक कार्यालय अधीक्षक सचिन वर्मा सहित बड़ी संख्या में अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ