अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय की वीर विनय चौराहे पर रविवार को अमर शहीद विनय कायस्था की 59वीं पुण्यतिथि पर वीर विनय चौक स्थित उनकी प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन और पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई।
8 सितंबर को संघ के जिला प्रचारक जीतेन्द्र, नगर पालिका परिषद के प्रतिनिधि डीपी सिंह बैस, बलरामपुर फर्स्ट के सर्वेश सिंह व सचिन सिंह सहित तमाम लोगों ने अमर बलिदानी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी। 1965 के भारत-पाक युद्ध में लेफ्टिनेंट विनय कायस्था ने भारतीय सेना की तरफ से युद्ध करते हुए पाकिस्तान को नाको चने चबवा दिए थे। विनय कायस्था के बलिदान के बाद उनकी स्मृति में शहर के हृदय स्थल पर स्थित चौक का नामकरण वीर विनय चौक के रूप में किया गया। तब से आज तक उन्हीं की स्मृति में प्रतिवर्ष विनय कायस्था के जन्म दिवस और बलिदान दिवस पर यहां के सम्मानित लोग उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। आज के श्रद्धांजलि कार्यक्रम में भारत माता की जय और विनय कायस्था अमर रहे के नारे भी लगाए गए। इस अवसर पर रवि ज्योति मिश्रा, देव कुमार मिश्रा, सरोज सिंह, विपुल सिंह व मोहम्मद मोहसिन सहित तमाम लोग मौजूद रहे ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ