अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय के एम एल के पी जी कॉलेज सभागार में सोमवार को एकल नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में अभिषेक चौधरी व काजल ने पहला स्थान प्राप्त किया।
23 सितंबर को महाविद्यालय प्राचार्य प्रो0 जे पी पाण्डेय के निर्देशन एवं मणिका मिश्रा के संयोजकत्व में आयोजित एकल नृत्य प्रतियोगिता दो वर्गों में आयोजित की गई। नृत्य प्रतियोगिता में छात्र- छात्राओं ने अपने बेहतरीन कला का प्रदर्शन करते हुए शास्त्रीय व पाश्यात्य गीतों पर जबरदस्त प्रतिभा प्रस्तुति दी। प्रतियोगिता की निर्णायक सांस्कृतिक निदेशक डॉ अनामिका सिंह,विभागाध्यक्ष मनोविज्ञान डॉ स्वदेश भट्ट ने प्रस्तुति व गीत चयन के आधार पर छात्र वर्ग में अभिषेक चौधरी बीए प्रथम वर्ष को प्रथम, बीबीए प्रथम वर्ष के सुजल गुप्ता को द्वितीय तथा बीए प्रथम वर्ष से शुभम गुप्ता व बीकॉम प्रथम वर्ष के अजय शर्मा को संयुक्त रूप से तृतीय स्थान के लिए चुना गया । वहीं छात्रा वर्ग में बीए तृतीय वर्ष की काजल शर्मा को पहला, एम ए प्रथम वर्ष की शिखा पाण्डेय को दूसरा तथा बीए 3 तृतीय वर्ष की हर्षिता श्रीवास्तव व एम ए द्वितीय वर्ष की सुलोचना को संयुक्त रूप से तीसरे स्थान के लिए चुना गया। परिणाम की घोषणा करते हुए वरिष्ठ प्राध्यापक प्रो0 एस पी मिश्र ने प्रतिभागियों को शुभाशीष प्रदान किया। कार्यक्रम की संयोजक मणिका मिश्रा ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। प्रतियोगिता का संचालन महाविद्यालय के एसोसिएट एन सी सी ऑफिसर लेफ्टिनेंट डॉ देवेन्द्र कुमार चौहान ने किया। इस अवसर पर मुख्य नियंता प्रो0 राघवेंद्र सिंह, प्रो0 रेखा विश्वकर्मा, डॉ दिनेश मौर्य, डॉ आलोक शुक्ल, डॉ आशीष लाल, डॉ सुनील मिश्र, डॉ बीएल गुप्ता, डॉ भावना, डॉ पूजा मिश्रा, डॉ शकुन्तला सिंह व डॉ अर्चना शुक्ला सहित कई लोग मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ