अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर नगर के वात्सल्य पब्लिक स्कूल एवं वात्सल्य इंटरनेशनल स्कूल में आज 5 सितंबर को डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिवस पर शिक्षक दिवस बहुत ही धूमधाम से मनाया गया। जिसमें विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। । दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम का शुरुवात किया गया। सरस्वती वंदना , स्वागत गीत के साथ आज के कार्यक्रम का शुरुवात किया गया जिसमें माही , रीत, नेहा , सृष्टि, दृष्टि, माधवी इत्यादि बच्चों ने अपनी मनमोहक प्रस्तुति से सबका मन मोह लिया । वात्सल्य पब्लिक स्कूल के कक्षा यूकेजी के बच्चों ने टीचर तुम मेरे सर का ताज गीत पर नृत्य प्रस्तुत किया जिसमे आराध्या वर्मा, अविरल, अभिराज, मान्या, आराध्या गुप्ता, रीतिका, समर ने अपनी मनमोहक प्रस्तुति से सबका मन मोह लिया ।
इसी क्रम में कक्षा एक एवं दो के बच्चे अनुप्रिया , रिया, शगुन, सौम्या, सिया, स्नेहा, जैकलीन, निष्ठा, साक्षी , मीनाक्षी, आरव मिश्रा, अमूल्य, कान्हा, राम, श्याम, शिवांश, श्रेयांश, अद्विक, अंशुमान, दीपक, दिव्यांश, अयंश, आरव पल ने गुरु ब्रह्मा, गुरु विष्णु गीत पर नृत्य कर सबका दिल जीत लिया । कक्षा आठ के समस्त बालकों ने स्कूल लाइफ से जुड़े गाने पर नृत्य प्रस्तुत किया जिसमें शिवांश, अभिजीत, अखिल, आदर्श, जय, परमजीत, हरिशंकर, आदर्श, आदि बच्चों ने अपनिभानमोहक प्रस्तुति से सबका दिल जीत लिया । वही बच्चों ने शिक्षक को रचनाकार बताते हुए विभिन्न विभिन्न कार्यक्रमों से सभी शिक्षक के दिल को जीत लिया । बच्चों ने संगीत एवं नित्य कार्यक्रमों को शिक्षक के सामने प्रदर्शित किया।नगर के वात्सल्य पब्लिक स्कूल एवं वात्सल्य इंटरनेशनल स्कूल में आज 5 सितंबर को डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिवस पर आज शिक्षक दिवस बहुत ही धूमधाम से मनाया गया। विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम का शुरुवात किया गया। सरस्वती वंदना व स्वागत गीत के साथ आज के कार्यक्रम का शुरुवात किया गया, जिसमें माही , रीत, नेहा , सृष्टि, दृष्टि, माधवी इत्यादि बच्चों ने अपनी मनमोहक प्रस्तुति से सबका मन मोह लिया । वात्सल्य पब्लिक स्कूल के कक्षा यूकेजी के बच्चों ने टीचर तुम मेरे सर का ताज गीत पर नृत्य प्रस्तुत किया जिसमे आराध्या वर्मा, अविरल, अभिराज, मान्या, आराध्या गुप्ता, रीतिका, समर ने अपनी मनमोहक प्रस्तुति से सबका मन मोह लिया । इसी क्रम में कक्षा एक एवं दो के बच्चे अनुप्रिया, रिया, शगुन, सौम्या, सिया, स्नेहा, जैकलीन, निष्ठा, साक्षी , मीनाक्षी, आरव मिश्रा, अमूल्य, कान्हा, राम, श्याम, शिवांश, श्रेयांश, अद्विक, अंशुमान, दीपक, दिव्यांश, अयंश, आरव पल ने गुरु ब्रह्मा, गुरु विष्णु गीत पर नृत्य कर सबका दिल जीता । कक्षा आठ के समस्त बालकों ने स्कूल लाइफ से जुड़े गाने पर नृत्य प्रस्तुत किया जिसमें शिवांश, अभिजीत, अखिल, आदर्श, जय, परमजीत, हरिशंकर, आदर्श, आदि बच्चों ने अपनी मनमोहक प्रस्तुती की । बच्चों ने शिक्षक को रचनाकार बताते हुए विभिन्न कार्यक्रमों से सभी शिक्षको का अभिवादन किया । संगीत एवं नृत्य कार्यक्रमों को शिक्षक के सामने प्रदर्शित किया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ