Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

BALRAMPUR...जिला स्तरीय वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता



अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर के विकासखंड हरैया सतघरवा में सोमवार को माध्यमिक शिक्षा विभाग एवं स्कूल गेम्स फेडरेशन आफ इंडिया के निर्देश एवं जिला विद्यालय निरीक्षक मृदुला आनन्द की देखरेख में मोहनलाल रामलाल इंटर का० शिवपुरा में जनपद स्तरीय वेट लिफ्टिंग प्रतियोगिता 6 वर्गों मे आयोजित की गई। प्रतियोगिता मे मोहनलाल राम लाल इ.का० शिवपुरा ओवर आल विजेता रही।


9 सितंबर प्रातः 1.30 बजे शुरू हुई प्रतियोगिता से पहले विद्यालय प्रांगण में स्थापित माँ सरस्वती देवी की मूर्ति पर विद्यालय प्रबंधक राजेश कुमार गुप्ता ने तिलक, माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर शुभारम्भ किया। प्रबन्धक राजेश कुमार गुप्ता ने आये हुए अतिथि एवं व्यायाम शिक्षकों को वैज लगाकर स्वागत अभिनन्दन किया । विद्यालय प्रधानाचार्य अम्बरीश पाण्डेय ने व्यायाम शिक्षक एवं उपस्थित अतिथियों को अंगवस्त्र प्रदान कर अभिनन्दन किया। सब जूनियर बालक बालिका, जूनियर बालक बालिका एवं सीनियर बालक बालिका के मध्य अलग अलग भार वर्ग की वेट लिफ्टिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई । मुख्य निर्णायक अर्पण पाण्डेय व प्रशांत सिँह रहे। प्रतियोगिता के बाद सीनियर वर्ग मे 62-69 किलो वर्ग में मोहनलाल राम लाल इ० कालेज के प्रमोद कुमार आर्य प्रथम व विजीत द्वितीय रहे । 52-62 किलो वर्ग में मॉडर्न ई० का बलरामपुर के मो ० सिराज प्रथम व शिवांश शुक्ला द्वितीय रहे । 50-56 किलो वर्ग सन्चित कुमार प्रथम व अभिषेक कुमार द्वितीय रहे। वहीं बालिका वर्ग के इसी वर्ग में प्रज्ञा मिश्रा प्रथम, नन्दिनी वर्मा द्वितीय, राधा यादव प्रथम व अर्चना गुप्ता द्वितीय, रागिनी पाण्डेय प्रथम व प्रीती गुप्ता द्वितीय स्थान पर रहीं। विजेता खिलाड़ियों क़ो विद्यालय प्रबंधक एवं प्रधानाचार्य अंबरीश कुमार पाण्डेय ने मेडल पहनाकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के व्यायाम शिक्षक अभय शंकर ने किया। प्रधानाचार्य ने कहा कि खेलकूद हमारे जीवन का एक अभिन्न अंग है । आजकल हमारी बेटियां विश्व स्तर पर हमारे देश का नाम रोशन कर रहीं हैँ ।


हमारे क्षेत्र मे बेटियों क़ो अभी अभिभावक खेलों मे जाने के लिए उतना महत्व नहीं देते । मै उनसे अनुरोध करूँगा कि अपनी बेटियों क़ो पढ़ाई के साथ खेल कूद मे भी आगे बढ़ाएं। शिक्षा विभाग सबको आगे बढ़ने का मंच दे रहा है। इस दौरान व्यायाम शिक्षक उमेश तिवारी, अर्पण पाण्डेय, प्रशांत सिँह, रश्मि सिँह, मो सुहेल, अंशु वर्मा, शिक्षिका दिव्या तिवारी, सुनीता यादव, भाष्कर पाण्डेय, राम कुमार तिवारी, रंजय कुमार एसएस यादव सहित कई शिक्षक कर्मचारी व बड़ी संख्या मे विद्यार्थी उपस्थित रहे ।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे