अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर में 11 सितंबर को शहर के अग्रेंजी माध्यम विद्यालय पॉयनियर पब्लिक स्कूल एण्ड कॉलेज में कक्षा-2 के छात्र-छात्राओं को अनुशासन के महत्व के बारे में बताया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक डा0 एमपी तिवारी व उप प्रधानाचार्या शिखा पाण्डेय के नेतृत्व व अध्यापिका किरन मिश्रा एवं उर्वशी शुक्ला की संरक्षता में बच्चों को अनुशासन के महत्व पर गतिविधि के माध्यम से विधिवत जानकारी दी गयी। अध्यापिका किरन मिश्रा एवं उर्वशी शुक्ला ने बच्चों को बताया कि अनुशासन मानव जीवन का अभिन्न अंग है । मानव को अपने जीवन के हर क्षेत्र में अनुशासन का पालन करना चाहिए, फिर चाहे स्कूल हो, खेल का मैदान हो, घर हो, या घर के बाहर की जगह इन सभी जगहों पर अनुशासन का पालन करना पड़ता है बिना अनुशासन के मनुष्य का जीवन पशु के समान होता है । अनुशासन का सही पालन करने वाला इंसान जीवन में सदा सफल होता है।
अध्यापिका किरन मिश्रा एवं उर्वशी शुक्ला की संरक्षता में विद्यालय के कक्षा 2 के छात्र-छात्राओं ने बहुत ही मनमोहक प्रदर्शन किया जिसमें निधि, पारूल, मोहिनी, आइजा, प्रज्ञा, आकंक्षा, सिद्धार्थ जिसान, अभिषेक, उमूल, कुशल, अक्षत, दिव्यांश, आरव, इशिका, दृष्या आदि छात्र छात्राओं ने बढ़-चढ़ कर प्रतिभाग किया । विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक ने सभी छात्र-छात्राओं के कौशल को देखकर उत्साहवर्धन करते हुए प्रशंसा की। इस अवसर पर विद्यालय के उप प्रधानाचार्या शिखा पाण्डेय सहित अध्यापिकाओं में किरन मिश्रा एवं उर्वशी शुक्ला उपस्थित रहीं ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ