Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

BALRAMPUR...इग्नू द्वारा कार्यशाला का आयोजन



अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर में मंगलवार को शिक्षा से सर्वोच्चता अभियान के अंतर्गत इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय क्षेत्रीय केंद्र लखनऊ एवं एमएलके पीजी कॉलेज बलरामपुर के संयुक्त तत्वाधान में दूरस्थ शिक्षा के बदलते आयाम विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।


3 सितंबर को इग्नू केन्द्र लखनऊ के सहायक क्षेत्रीय निदेशक डॉ कीर्ति विक्रम सिंह, राष्ट्रीय अध्यक्ष एकल अभियान दुर्गेश त्रिपाठी, प्राचार्य प्रो0 जेपी पांडेय, प्रो एसपी मिश्रा, बलरामपुर चीनी मिल से एचआर मैनेजर डॉ डीके सिंह ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मुख्य वक्ता राष्ट्रीय अध्यक्ष एकल अभियान दुर्गेश त्रिपाठी ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा आप जितने युवा है आप सबसे निवेदन है की आप ऐसे जिएं की आपको आपके माता पिता, गांव जिला राज्य, महाविद्यालय के नाम से नही बल्कि आपको आपके देश के नाम से जाना जाए। आप अपने देश के नाम को विश्व पटल पर लहराएं। उन्होने आज के आधुनिक युग के कई उदाहरण देकर आज की शिक्षा को संस्कारहीन शिक्षा बताया। उन्होने अपने संबोधन में महिला सम्मान को सर्वोपरि बताया। सहायक क्षेत्रीय निदेशक डॉ कीर्ति विक्रम सिंह ने कहा जो छात्र अपने परिवार समाज और देश के लिए कुछ करना चाहते और और उनके पास संसाधन की कमी है उनको दूरस्थ शिक्षा से जुड़ना चाहिए। उन्होने कहा दूरस्थ शिक्षा विद्यार्थी की सहूलियत को ध्यान में रखता है आप भारत के किसी भी कोने में बैठकर अपनी सहूलियत के अनुरूप शिक्षा प्राप्त कर सकते हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे महाविद्यालय प्राचार्य प्रो जेपी पांडेय ने इग्नू द्वारा संचालित कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। इग्नू के कोऑर्डिनेटर डॉ आलोक शुक्ल ने सभी का स्वागत किया। कार्यशाला का संचालन महाविद्यालय के एसोसिएट एन सी सी ऑफिसर लेफ्टिनेंट डॉ देवेन्द्र कुमार चौहान ने की। इस दौरान डॉ सुनील शुक्ल, डॉ आजाद प्रताप सिंह, डॉ आशीष लाल, डॉ सदगुरु प्रकाश, अभयनाथ ठाकुर, भावना सिंह, सीमा श्रीवास्तव, सीमा पांडे, डॉ अनामिका सिंह, डॉ वंदना सिंह, विद्यार्थी परिषद से रितेश सिंह, जयशंकर मिश्रा, अम्बुज भार्गव सहित सैकड़ों विद्यार्थी उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे